मेट्रो कंपनी के कर्मचारी को धमकाया,वीडियो वायरल: बेरिकेट्स हटाकर रांग साइड से निकला था ‘मध्यप्रदेश शासन’ लिखा कार सवार – Indore News

मेट्रो कंपनी के कर्मचारी को धमकाया,वीडियो वायरल:  बेरिकेट्स हटाकर रांग साइड से निकला था ‘मध्यप्रदेश शासन’ लिखा कार सवार – Indore News


वायरल वीडियो में दिख रहा है युवक।

इंदौर के विजयनगर इलाके में रांग साइड में एक कार सवार घुस गया। जब मेट्रो कंपनी के कर्मचारी ने उसे रोका तो उसने उसे धमकाया। यहां मौजूद अन्य स्टाफ ने कार ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपशब्द कहते रहा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है

.

वायरल वीडियो में कार सवार धमकाते हुए नजर आ रहा है।

विजयनगर इलाके में मंगलवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर कार नंबर MP09DB9119 से एक व्यक्ति रांग साइड मेट्रो की प्रतिबंधित जगह पर घुस गया। इस दौरान मेट्रो कंपनी के कर्मचारी ने उसे रोका तो कार से उतरकर युवक ने उसे खुलेआम धमकी दी। अन्य कर्मचारियों ने भी समझाने का प्रयास किया तो अभद्रता करने लगा। अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा। उसने मेट्रो कंपनी के कर्मचारी पर शराब पीने का आरोप लगाया। वह खुद को सरकारी डिपार्टमेंट में होने की बात कर रहा था। कार पर ‘मध्यप्रदेश शासन’ भी लिखा हुआ था। जिसमें उसने स्टाफ को जॉब से निकालने के साथ थाने में बंद कराने की धमकी देने लगा। हालांकि बहस करने के बाद वह मौके से चला गया।



Source link