Last Updated:
Karwa Chauth Mehndi Design 2025: इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन सुखी वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं खास तौर पर साज और श्रृंगार करती हैं. साथ ही पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाती हैं. ये मेहंदी डिजाइन लेटेस्ट हैं और इनसे आपके हाथ खूबसूरत लगने लगेंगे.
10 अक्टूबर को आने वाले करवा चौथ पर कई तरह के मेहंदी डिजाइन सुहागिन महिलाओं के हाथों को खास लुक दे सकते हैं. इस बार कई तरह के मेहंदी डिजाइन मौजूद हैं. ये मेहंदी डिजाइन लेटेस्ट हैं और इनसे आपके हाथ खूबसूरत लगने लगेंगे.

बता दें, सनातन धर्म में मेहंदी को सोलह श्रृंगार का खास हिस्सा कहा गया है. मेहंदी जब सुंदर हाथों में लाल रंग लाती है तो सुंदरता और बढ़ जाती है. अगर आप भी अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए इस बार करवा चौथ का व्रत करने जा रही हैं तो आप नए और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

अगर आपको लेटेस्ट लेकिन सिंपल डिज़ाइन चाहिए, तो आप हाथों पर गोल फ्लोरल पैटर्न की मेहंदी ट्राई कर सकती हैं.

इसमें हांथ के बीच में एक गोल डिजाइन बनाकर उसके आस-पास छोटे-छोटे डॉट्स या बेल बनाई जाती हैं. यह मेहंदी डिज़ाइन हाथों को यूनीक और एलिगेंट लुक देता है और बनाने में भी आसान होता है.

अरेबिक डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये डिज़ाइन कई सालों से महिलाओं की पहली पसंद रहा है. महिलाएं इस डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में लगा सकती हैं.

यह डिज़ाइन बारीक और एलिगेंट होता है, सूखने के बाद बेहद सुंदर लगता है. इसमें हाथों पर फूल, पत्तियां और बेल लंबाई के अनुसार बनाई जाती हैं, जो हाथों को मॉर्डन और प्यारा लुक देती हैं.

फुल हैंड डिज़ाइन में हाथों को पूरी तरह क्रिएटिव पैटर्न्स से सजाया जाता है. उंगलियों से लेकर कोहनी तक. इसमें अक्सर गणपति, कलश, कपल के रूप उकेरे जाते हैं. कई महिलाएं इस डिज़ाइन में पति का नाम छिपाकर भी लिखवाती है.

वहीं, नए दौर में कुछ महिलाएं मिनिमल और बैलेंस्ड डिजाइन को प्राथमिकता देती हैं. इसमें जालीदार या जियोमेट्रिक पैटर्न बनाए जाते हैं, जो हाथों को ग्रेसफुल और मॉडर्न टच देते हैं.