Last Updated:
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से नशे में 2 युवतियों ने झिंझरी चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित मैगी प्वाइंट ढाबे पर हंगामा किया है. दो युवतियों ने शराब के नशे में जमकर बवाल काटा है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कटनी, (नारायण गुप्ता की रिपोर्ट).
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी का बताया गया. नेशनल हाईवे किनारे बने मैगी प्वाइंट पर जोरदार हंगामे की जानकारी मिलने पर कटनी पुलिस ने जब शांत कराने की कोशिश की तो नशे में धुत्त युवतियों ने पुलिस से ही विवाद करने लगीं. 2 युवतियों के समाने 5 पुलिसकर्मी भी नाकाफी साबित हुए. पुलिस के मुताबिक, पहले युवक युवतियों के विवाद की जानकारी लगी थी, जिसके चलते एक महिला पुलिस के साथ 4 कांस्टेबल मौके पर पहुंचे थे. इस मामले का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है और जिसमें साफ दिखा कि युवतियां गाली-गलौज करते हुए पुलिस को चुनौती देती नजर आईं. इतना ही नहीं, खुद को भोपाल की रहने वाली बताकर धौंस जमाती भी दिखीं.
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
मामले पर माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि दोनों युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. टीआई ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कटनी हाईवे पर युवतियों का यह ड्रामा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नशे में धुत होकर खुले आम हंगामा करने वालों को संरक्षण कौन देता है. पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल, पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें