ग्वालियर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वकीलों ने जिला कोर्ट के बाहर एसपी और कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतले जलाए। यह प्रदर्शन अनिल मिश्रा द्वारा डॉ. भीमरा
.
अनिल मिश्रा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था। इस कार्रवाई से नाराज वकीलों ने FIR को एकतरफा बताया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के इशारे पर हुई है।
अधिवक्ताओं ने अनिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है जो सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और सवर्ण समाज के विरुद्ध लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने बी.एन. राव के समर्थन में भी नारे लगाए।
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू महासभा भी शामिल हुई। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि भितरवार में कुछ महीने पहले बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां की गईं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डॉ. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अनिल मिश्रा सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर उनकी आवाज दबा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। हिंदू महासभा ने यह भी दावा किया कि इतिहास के अनुसार बी.एन. राव ही संविधान के निर्माता हैं।