क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग ने दी धमकी: 5 करोड़ रुपए मांगे, अलीगढ़ SSP बोले- परिवार चाहेगा तो सुरक्षा देंगे – Aligarh News

क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद गैंग ने दी धमकी:  5 करोड़ रुपए मांगे, अलीगढ़ SSP बोले- परिवार चाहेगा तो सुरक्षा देंगे – Aligarh News


भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को दाऊद इब्राह‍िम गैंग की डी-कंपनी से धमकी मिली है। पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुल‍िस आरोपी बिहार के दरभंगा निवासी मोहम्मद दिलशाद नौशाद से पूछताछ कर रही है।

.

नौशाद वही शख्स है, जिसे हाल ही में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में पकड़ा गया था। इस बात का खुलासा मुंबई पुल‍िस की जांच में हुआ।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि डी कंपनी ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच तीन धमकी भरे मैसेज भेजकर ₹5 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

इंटरपोल ने इससे पहले जीशान सिद्दीकी को उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ₹10 करोड़ की फिरौती की धमकी देने के मामले में त्रिनिदाद और टोबैगो से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार करने में मदद की थी।

ये संदेश रिंकू की प्रचार टीम को निशाना बनाकर भेजे गए थे, जबकि जीशान को 19-21 अप्रैल के बीच फिरौती और परिणाम भुगतने की चेतावनी वाले धमकी भरे ईमेल मिले थे।

अपने मां-पिता के साथ रिंकू सिंह।

अलीगढ़ पुलिस बोली- परिवार चाहेगा तो सुरक्षा देंगे धमकी मिलने के बाद रिंकू सिंह के परिवार में दहशत का माहौल है। परिवार के लोग किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं। रिंकू का परिवार अलीगढ़ में है। अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- क्रिकेटर को धमकी मिलने की अभी अलीगढ़ पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। न ही परिवार की ओर से कोई सूचना हमें मिली है। अगर परिवार लिखित शिकायत देगा तो पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

फिरौती के लिए भेजे गए मेल में क्या लिखा था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से पहली बार 5 करोड़ रुपये की मांग 5 फरवरी 2025 को सुबह 7:57 बजे भेजे गए संदेश के जरिए की. संदेश में लिखा था:

“Hope you are well. I am your biggest fan and I am very happy that you are playing for the KKR team. Rinku sir, I hope you continue your tireless efforts. One day you will reach the peak of your career. Sir, I have a request, if you can help me financially, Allah will bless you more, Inshallah.”

जवाब न मिलने पर नवीद ने 9 अप्रैल 2025 को रात 11:56 बजे एक और संदेश भेजा

“I want Rs 5 crore. I will arrange the time and place. Please send your confirmation.”

फिर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर नवीद ने 20 अप्रैल 2025 को सुबह 7:41 बजे अंग्रेज़ी में तीसरा संदेश भेजा, जिसमें सिर्फ लिखा था

“Reminder! D-Company”

रिंकू सिंह के चौके से भारत ने जीता एशिया कप

28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर भारत को 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बनाया।

सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ 17 दिन पहले हुई सगाई क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 17 दिन पहले 8 जून को लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में रिंग सेरेमनी हुई थी। इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, इकरा हसन समेत 300 VIP गेस्ट शामिल हुए थे।

रिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर जब रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। सेरेमनी के बाद दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। मेहमानों और परिवारजन के साथ रिंकू-प्रिया ने जमकर डांस किया था।

3 फोटो देखिए…

8 जून को लखनऊ के होटल में रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई तो वह रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला था।

8 जून को लखनऊ के होटल में रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई तो वह रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला था।

रिंग सेरेमनी के बाद सांसद प्रिया सरोज ने जमकर डांस किया था।

रिंग सेरेमनी के बाद सांसद प्रिया सरोज ने जमकर डांस किया था।

रिंग सेरेमनी के बाद स्टेज पर अखिलेश, डिंपल, जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 20 सांसद पहुंचे और बधाई दी।

रिंग सेरेमनी के बाद स्टेज पर अखिलेश, डिंपल, जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 20 सांसद पहुंचे और बधाई दी।

शादी की डेट टली, तारीख तय नहीं 18 नवंबर को क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी काशी में होनी थी। लेकिन शादी की डेट टल गई। संभावना है कि शादी तीन महीने बाद फरवरी 2026 में हो सकती है। हालांकि, नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।

प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू की घरेलू क्रिकेट में व्यस्तता के कारण शादी की डेट आगे बढ़ाई गई है। अक्टूबर से फरवरी के बीच रिंकू सिंह प्रदेश की टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद रिंकू और प्रिया शादी करेंगे।

क्रिकेटर की शादी में पहली बार मिले थे रिंकू-प्रिया रिंकू और प्रिया की लव स्टोरी दिलचस्प है। बात करीब दो साल पहले की है। IPL 2023 में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू की टीम के सीनियर क्रिकेटर्स से नजदीकियां बढ़ीं।

इसी दौरान, एक सीनियर क्रिकेटर की दिल्ली में शादी हुई थी। उसी समारोह में क्रिकेटर ने रिंकू और अपनी पत्नी की दोस्त प्रिया को बुलाया। रिंकू और प्रिया पहली बार इसी पार्टी में मिले। क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों का परिचय कराया और यहीं से बातचीत शुरू हुई।

रिंकू के परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था कि KKR के क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी।

रिंकू और प्रिया के रिंग सेरेमनी स्टेज को सफेद फूलों से सजाया गया था।

रिंकू और प्रिया के रिंग सेरेमनी स्टेज को सफेद फूलों से सजाया गया था।

पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे क्रिकेटर रिंकू का बचपन काफी कठिन रहा है। KKR को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- परिवार में 5 भाई हैं। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। हम पांचों भाइयों से भी काम करवाते, जब कोई नहीं मिलता तो डंडे से पीटते थे।

हम सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। सभी ने पापा को भी सपोर्ट किया और जहां भी मैच होते तो सारे भाई एक साथ ही खेलने जाते थे। मोहल्ले में 6-7 और लड़के थे, जिनके साथ पैसे मिलाकर गेंद लाते थे।

टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। UP के अलीगढ़ में मॉडर्न स्कूल से भी क्रिकेट खेला। इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 32 बॉल पर 54 रन की नॉटआउट पारी खेली। शुरुआत में क्लब क्रिकेट खेलने का पैसा नहीं था तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करता था।

मैच खेलने के लिए पैसे लगते, घरवालों से मांगो तो कहते थे कि पढ़ाई करो। पापा खेलने के लिए हमेशा मना करते थे, मम्मी थोड़ा सपोर्ट करती थीं। शहर के पास एक टूर्नामेंट हुआ, उसके लिए पैसे चाहिए थे। मम्मी ने दुकान से एक हजार रुपए उधार लेकर दिए थे।

———————

ये खबर भी पढ़िए-

बरेली में डकैत शैतान एनकाउंटर में मारा गया: हुलिया बदलने में माहिर, रिकॉर्ड में 12 नाम; 8 साल पुलिस को चकमा दिया

बरेली में एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार एनकाउंटर में मारा गया। मुठभेड़ में SOG के हेड कॉन्स्टेबल राहुल को भी गोली लगी है। SSP के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5.30 बजे पुलिस ने भोजीपुरा थाने में नैनीताल हाईवे किनारे बिलवा पुल के पास डकैत शैतान (37) को घेरा, तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। डकैत ने पुलिस पर 17 राउंड फायरिंग की। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली उसके सीने और एक खोपड़ी के पार हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link