खंडवा बाल संप्रेषण गृह से भागे 6 नाबालिग: टॉयलेट की दीवार में छेद किया, दीवार फांदकर निकले; सभी अपहरण के आरोपी हैं – Khandwa News

खंडवा बाल संप्रेषण गृह से भागे 6 नाबालिग:  टॉयलेट की दीवार में छेद किया, दीवार फांदकर निकले; सभी अपहरण के आरोपी हैं – Khandwa News



फरार हुए सभी अपचारियों पर नाबालिग लड़कियों के अपहरण के केस दर्ज हैं।

खंडवा के बाल संप्रेषण गृह से गुरुवार के दिन 6 बाल अपचारी फरार हो गए। सुबह करीब सवा 6 बजे अपचारियों ने संप्रेषण गृह के एक पुराने शौचालय की दीवार में छेद किया और उसी के रास्ते भाग निकले।

.

फरार हुए सभी अपचारियों पर नाबालिग लड़कियों के अपहरण के केस दर्ज हैं। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

खरगोन और बुरहानपुर के रहने वाले हैं सभी बाल संप्रेषण गृह के प्रभारी अजय कुमार गुप्ता के मुताबिक, फरार हुए 6 बाल अपचारियों में से 5 खरगोन जिले के और 1 बुरहानपुर जिले का रहने वाला है। सभी पर नाबालिग लड़कियों को घर से भगाकर ले जाने के आरोप हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया था। इन्हें 2-3 महीने पहले ही यहां भेजा गया था।

पुराने टॉयलेट की दीवार में किया छेद मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रतागढ़ गांव स्थित बाल संप्रेषण गृह का है। सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि अपचारियों ने भागने के लिए संप्रेषण गृह के अंदर बने एक अनुपयोगी (पुराने) शौचालय को चुना। उन्होंने उसकी दीवार में एक बड़ा छेद किया और उसी से दीवार फांदकर भाग गए।

पुलिस ने शुरू की जांच, खंगाल रही प्रोफाइल सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार हुए सभी बाल अपचारियों की प्रोफाइल खंगाली जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए खरगोन व बुरहानपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।



Source link