Last Updated:
जीएसटी कटौती के बाद Maruti Suzuki ने 2 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की, 2.5 लाख बुकिंग पेंडिंग हैं. Alto K10, WagonR, Celerio पर EMI सिर्फ 1,999 रुपये से शुरू.
नई दिल्ली. जीएसटी कटौती के बाद मारुति सुजुकी ने पहले आठ दिनों में 1.65 लाख गाड़ियों की शानदार डिलीवरी की और दशहरे तक 2 लाख गाड़ियों की डिलीवरी हो गई. इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी के पास अभी भी करीब 2.5 लाख गाड़ियों की बुकिंग पेंडिंग है. अब लोग मारुति सुजुकी की कारें सिर्फ 1,999 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं. पहली बार कार खरीदने या कम बजट में कार चाहने वाले ग्राहकों के लिए ये स्कीम शानदार है.
यह स्कीम पहली बार कार खरीदने वालों और टू-व्हीलर चलाने वालों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो पहली बार छोटी या एंट्री-लेवल कार खरीदना चाहते हैं. यह स्कीम ऑल्टो K10, वैगनआर और सेलेरियो जैसी एंट्री-लेवल मारुति कारों पर लागू होगी, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए कार में अपग्रेड करना आसान हो जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि गाड़ियों पर कितना डाउन पेमेंट होगा या कितने सालों तक EMI देना होगा या फिर किस बैंक के साथ फाइनेंस कराया जाएगा. कंपनी इसको लेकर जल्द बड़ा ऐलान कर सकती है.
जीएसटी कटौती के बाद कीमत
जीएसटी कटौती के बाद Maruti WagonR के LXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रह गई है, जिसमें 79,600 रुपये की कटौती की गई है. वहीं Maruti Alto K10 के STD (O) वैरिएंट की कीमत 4.23 लाख से घटकर 3.69 लाख रुपये रह गई है, जिससे ग्राहकों को लगभग 53,100 रुपये का फायदा मिल रहा है.