छतरपुर में 12 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, ₹4 लाख का आयशर ट्रैक्टर महोबा से बरामद – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में 12 घंटे में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा:  आरोपी गिरफ्तार, ₹4 लाख का आयशर ट्रैक्टर महोबा से बरामद – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने ग्राम ढड़ारी में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी चंद्रभान उर्फ चंदू यादव को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुआ करीब ₹4 लाख कीमत का आयशर ट्रैक्टर महोबा जिले से बरामद क

.

पुलिस के अनुसार, फरियादी राहुल सिंह चंदेल ने ग्राम ढड़ारी से ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई।

जांच के दौरान, पुलिस ने महोबा रोड पर आरोपी का पीछा किया। महोबा जिले के थाना श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत कैमाहा के पास नदी किनारे से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी चंदू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम ढड़ारी, थाना सिविल लाइन, जिला छतरपुर का निवासी है।

बताया गया है कि आरोपी चंदू यादव पूर्व में मारपीट और सड़क दुर्घटना जैसे मामलों में भी संलिप्त रह चुका है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ‘चक्षु अभियान’ के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे इस मामले के त्वरित खुलासे में सहायक सिद्ध हुए हैं।

यह अभियान नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण तथा त्वरित कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की आगे की विवेचना जारी है।



Source link