टाटा, मारुति, हुंडई देखती रहीं तमाशा, इधर इस एसयूवी ने चुपचाप कर लिया नंबर 1 पर कब्जा

टाटा, मारुति, हुंडई देखती रहीं तमाशा, इधर इस एसयूवी ने चुपचाप कर लिया नंबर 1 पर कब्जा


नई दिल्ली. भारत की SUV मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ना मारुति, ना ही हुंडई या टाटा, फिर भी एक SUV ने सभी को पछाड़ते हुए बाजार में अपना दबदबा बना लिया है. इस कार ने अब तक 17 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और बन गई देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV. इसकी लोकप्रियता की कहानी सिर्फ फीचर्स या डिज़ाइन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी मजबूती, परफॉर्मेंस और ग्राहकों के भरोसे ने इसे नंबर वन बना दिया है. ये कार कोई और नहीं बल्कि महिंद्रा की बोलेरो है.

भारत की SUV मार्केट में 25 सालों से राज करने वाली महिंद्रा बोलेरो अब भी अपनी पकड़ बनाए हुए है. अगस्त 2000 में लॉन्च हुई इस SUV ने अपनी मजबूती, भरोसेमंद इमेज और ग्रामीण इलाकों में लोकप्रियता की वजह से इतिहास रचा है. अक्सर लोग मारुति, हुंडई या टाटा की गाड़ियां ही टॉप पर सोचते हैं, लेकिन असल में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV महिंद्रा बोलेरो है. इसके अब तक 17 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं, जो इसे देश की नंबर 1 सेलिंग SUV बनाता है.

महिंद्रा बोलेरो के कई अपडेट्स
भारत के ग्रामीण इलाकों में ‘सारपंच की गाड़ी’ के नाम से मशहूर बोलेरो एक भरोसेमंद SUV रही है. पिछले 25 साल में इसे कई बार अपडेट किया गया. 2007 में पहली बड़ी अपडेट आई, 2011 में m2DiCR इंजन मिला, 2016 में mHawk इंजन के साथ नया रूप आया. 2020 में Bolero का नया मॉडल लॉन्च हुआ और 2021 में प्रीमियम ‘बोलेरो नियो’ भी बाजार में आई. अब महिंद्रा ने 2025 मॉडल बोलेरो और बोलेरो नियो पेश किया है. नई बोलेरो की कीमत 7.99 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू होती है, जबकि बोलेरो नियो 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

2025 महिंद्रा बोलेरो
नई बोलेरो में नया फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन बंपर्स और स्टील्थ ब्लैक कलर का ऑप्शन शामिल है. टॉप वेरिएंट में फॉग लैंप्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स मिलते हैं. सीटों को बेहतर सपोर्ट के लिए रीशेप किया गया है, और हायर ट्रिम्स में लेदरेट अपहोल्स्ट्री है. नई राइडफ्लो सस्पेंशन सिस्टम अब और अधिक आराम और स्थिरता देती है. इंजन वही 1.5-लीटर mHawk75 डीज़ल है, जो 75 bhp पावर और 210 Nm टॉर्क देता है, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ.

2025 महिंद्रा बोलेरो नियो
बोलेरो नियो में भी नया फ्रंट ग्रिल, 16-इंच डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन पेंट जैसे जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रे शामिल हैं. केबिन में लूनर ग्रे और मोचा ब्राउन थीम्स, बेहतर कुशिंग वाली सीटें और टॉप वेरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन, रियर कैमरा और Type-C चार्जिंग पोर्ट्स हैं. नियो में 1.5-लीटर mHawk100 डीजल इंजन है, जो 100 bhp और 260 Nm टॉर्क देता है.



Source link