दिग्गी बोले-जीते या हारे विधायक-सांसद पार्टी की आर्थिक मदद करें: पूर्व सीएम ने बैठक में कहा-बूथों के बीच भारत जोड़ो की तर्ज पर यात्रा निकालें – Bhopal News

दिग्गी बोले-जीते या हारे विधायक-सांसद पार्टी की आर्थिक मदद करें:  पूर्व सीएम ने बैठक में कहा-बूथों के बीच भारत जोड़ो की तर्ज पर यात्रा निकालें – Bhopal News


बैठक में मौजूद दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और सह प्रभारी संजय दत्त।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस एमपी में बूथों के बीच यात्रा निकालेगी। यह यात्रा कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तक निकाली जाएगी। ये सुझाव प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वोट चोर-गद्द

.

बूथ पर काम नहीं हुआ, अब बारीकी से नजर रखें बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा पिछले काफी समय से समग्र रूप से पूरे प्रदेश में बूथ पर पार्टी में काम नहीं हुआ। अब बिहार की तरह एमपी में एसआईआर कराने की तैयारी चल रही है। हमें अपने बीएलए की मदद से यह सुनिश्चित करना होगा कि कांग्रेस का समर्थक मतदाता वोटर लिस्ट से न हटाया जाए। कोई पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे। वोटर लिस्ट में होने वाली गड़बड़ी पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर करते पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह।

बूथ से बूथ तक निकले यात्रा दिग्विजय ने सुझाव दिया कि भारत जोड़ो की तर्ज पर एक बूथ से दूसरे बूथ तक पदयात्रा निकाली जाए। उसी में बूथ की बैठक, बीएलए के काम की समीक्षा वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान को गति दी जा सकती है।

जीते-हारे विधायक-सांसद पार्टी की आर्थिक मदद करें बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को संगठन का काम करने के लिए किसी नेता की तरफ पैसों के लिए न देखना पड़े। जो सक्षम लोग हैं, उनको पार्टी की मदद खुद करनी चाहिए। बीएलए उसी कार्यकर्ता को बनाया जाए जो बूथ पर मजबूती और सक्रियता से काम कर सके। ऐसा कार्यकर्ता हो, जिसे अपने बूथ की तमाम परिस्थितियों का ज्ञान हो।

हर विधानसभा से 20 हजार वोटर के हस्ताक्षर कराने का टारगेट वोट-चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत जिला और विधानसभा प्रभारियों की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा हमें पूरे मध्य प्रदेश से 5 करोड़ मतदाताओं के हस्ताक्षर कराने हैं। हर विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार मतदाताओं के हस्ताक्षर कराए जाएंगे।



Source link