दीपावली-छठ पर भारतीय रेलवे का खास तोहफा, 3 राज्यों के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, फटाफट नोट कर लें टाइमिंग 

दीपावली-छठ पर भारतीय रेलवे का खास तोहफा, 3 राज्यों के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, फटाफट नोट कर लें टाइमिंग 


Diwali-Chhath Special Train: यात्रियों को पश्चिम रेलवे द्वारा आने वाले त्यौहारों मे दिवाली और छठ पूजा मे एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. यह फैसला आने-जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ पहुंचाएगा. त्यौहारों के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

इतना ही नही गाड़ी बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की बात करे तो यह दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे चलेगी. हर एक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा और बलरामपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

गुरुवार को मिलेगा 3 ट्रेनों का लाभ 
दरअसल, यह ट्रेन रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों उधना-बलिया स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल और गांधीधाम-सियालदह स्पेशल, के संचालन अवधि को पुन: विस्तारित कर रहा है. उधना-बलिया स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 09 अक्टूबर को है, अब 27 नवंबर तक उधना से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

जानिए किन्हें आंशिक निरस्त किया गया

11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। मक्सी से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी.

11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर मक्सी रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. उज्जैन से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी.

11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. इसके बाद भोपाल से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी.

11 से 15 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. नागदा से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी.

11 अक्टूबर को बीना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. मक्सी से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी.



Source link