शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट मैदान रोड पर आशादीप हॉस्पिटल के सामने गुरुवार सुबह दूध बिक्री को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जि
.
पुलिस के अनुसार, भगत सिंह मार्ग निवासी 60 वर्षीय निर्मल जैन ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब वे अपनी दुकान पर दूध लेकर पहुंचे, तो पड़ोसी प्रदीप जैन और पारसमल जैन ने उन्हें गालियां दीं। आरोप है कि उन्होंने यह कहते हुए हमला किया कि “यहां दूध हम बेचते हैं, तुम क्यों बेचते हो।” निर्मल जैन के मुताबिक, प्रदीप ने उनके सिर पर पत्थर मारा, जबकि पारसमल ने डंडे से हमला किया। बीच-बचाव करने आईं निर्मल की पत्नी मोना जैन के साथ भी प्रदीप की पत्नी मीना जैन ने मारपीट की।
वहीं, दूसरे पक्ष के प्रदीप जैन ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रदीप जैन का आरोप है कि विवाद की शुरुआत निर्मल जैन ने की थी। उन्होंने प्रदीप के पिता को गालियां दीं और फिर डंडा लाकर प्रदीप पर हमला कर दिया। प्रदीप जैन की शिकायत के अनुसार, इस दौरान निर्मल की पत्नी ने मीना जैन के साथ झूमाझटकी की, उन्हें काटा और मारपीट भी की।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल, निर्मल जैन सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती हैं।