आरोपी महिला के साथ उसके मासूम बेटे को लाया गया।। महिला आरक्षक बेटे को साथ लेकर साथ चली।
नर्मदापुरम जिले के रोहना गांव में एक मजदूर की हत्या कर शव खेत में फेंकने के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के साथ पुलिस उसके दो माह के बच्चे को भी साथ लेकर आई थी।
.
पुलिस के अनुसार, महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी हत्या की और फिर शव को घर से 20 मीटर दूर खेत में फेंक दिया। वारदात मंगलवार तड़के करीब 4 बजे की है, जब घर में उनके पांच मासूम बच्चे सो रहे थे।
गला रेतकर की हत्या, फिर साफ किया घर का खून
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी सेवंतीबाई ने अपने नशेड़ी पति राजू धुर्वे की हाशिए (कृषि यंत्र) से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को घसीटकर खेत में फेंका और घर में मौजूद खून को साफ कर दिया। इसके बाद वह सुबह करीब 8 बजे अपने पांचों बच्चों को लेकर हरदा जिले के सिराली गांव स्थित मायके चली गई थी।
एक माह से खेत में कर रहा था मजदूरी
थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि राजू धुर्वे (32), हरदा जिले के सिराली का रहने वाला था और पिछले एक महीने से रोहना गांव में सुधीर कुमार चौहान के खेत पर मजदूरी कर रहा था। वह खेत में बने एक कच्चे मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।
पत्नी बोली- बेटियों के बाद जन्मे बेटे को मारता था आरोपी
पत्नी सेवंतीबाई ने बताया कि उसके पांच बच्चे है। उसने राजू धुर्वे से 7 साल पहले लव मैरिज की थी। शादी से पहले पति अच्छी अच्छी बातें करता था। लेकिन शादी के बाद तीन डिलीवरी में तीन बेटियों का जन्म हुआ। फिर चौथी डिलीवरी में बेटा और पांचवीं डिलीवरी 2 माह पहले हुई, उसमें भी बेटा पैदा हुआ।
पति नशे का आदी था। शराब के नशे में पत्नी और बच्चों को मारता था। महिला ने बताया कि पति दो साल के बेटे को भी मारता था। उसे कहता था कि तूने पहले बेटियों से पहले जन्म क्यों नहीं किया, नहीं तो इतने बच्चे पैदा नहीं करता। वह उसे और बेटियों को भी मारता था। सोमवार रात को भी उसने शराब के नशे में मारपीट की थी। बेटे को भी मारा था।
बच्चे के इलाज के लिए उधार लिए रुपए से पी शराब
आरोपी सेवंती बाई ने पुलिस को बताया कि मेरे बच्चे बीमार है। उनके इलाज के लिए खेत मालिक से सोमवार को 500 रुपए उधार लिए थे। इन रुपयों से पति ने शराब पी ली और फिर रात में मारपीट करते रहा।
इस दाैरान उसने सोचा कि मेरा जीवन तो वैसे भी खराब हो ही गया है। बच्चों का जीवन खराब नहीं होने दूंगी। प्रताड़ना तंग आकर तड़के 4 बजे उठी और जब पति सो रहा था, तब उसने हाशिए से गले पर वार कर दिया।
गले की नली कटने से वो तत्काल मर गया। फिर घर से 20 मीटर दूर शव ले जाकर फेंक दिया था। आरोपी पत्नी सुबह खेत मालिक को यह कहकर बस से हरदा चली गई कि पति कहीं चला गया है। मैं भी हरदा सिराली जा रही हूं।
खेत में मिला था शव।
महिला ने पुलिस को बताया-

मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चों का जीवन भी ऐसे बीते। इसी वजह से तड़के 4 बजे जब वो सो रहा था, तब मैंने उसके गले पर हाशिया मार दिया।
गले पर थे धारदार हथियार के निशान
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खेत मालिक का बेटा अमरूद तोड़ने आया था, तब उसने शव देखा। शव धान की फसल के बीच पड़ा था और मृतक केवल अंडरवियर में था। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शव उल्टा पड़ा था और गले पर धारदार हथियार के दो घाव मिले। एक घाव इतना गहरा था कि उसकी सांस की नली कट गई थी, जिससे उसकी मौत हुई।
घर में साफ-सफाई देख पुलिस को शक हुआ
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि घर में पोछा लगा हुआ था और बर्तन साफ थे। कमरे की जमीन गीली थी और उस पर पैरों के निशान थे। इससे पुलिस को शक हुआ कि हत्या घर में ही की गई है। एफएसएल की जांच में खून के निशान भी मिले।
मायके से गिरफ्तार हुई महिला
पुलिस टीम जब आरोपी को पकड़ने उसके मायके सिराली के नीमढाना गांव पहुंची, तो वह अपने चार बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में मिली। उसका दो साल का बेटा पहले ही ससुराल वाले लेकर चले गए थे।
महिला को गिरफ्तार करते समय पुलिस टीम की आंखों में भी आंसू थे। गुरुवार को पुलिस ने महिला को नर्मदापुरम लाकर थाने में रखा। उसके साथ उसका दो महीने का बेटा भी था। पुलिस अब इस वारदात का औपचारिक खुलासा आज दोपहर को करेगी। आरोपी सेवंतीबाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।