राजगढ़ जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया सुस्तानी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2025 निर्धा
.
8वाीं और 10वीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए वर्तमान में 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जबकि 11वीं में प्रवेश के लिए 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। इच्छुक विद्यार्थी https://cbseitms.nic.in वेबसाइट पर जाकर 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन के लिए होगी परीक्षा
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, आवेदन के बाद चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही योग्य विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अपनी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था और अनुशासित वातावरण के लिए जाना जाता है।