छिंदवाड़ा और बैतूल में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के विरोध में रायसेन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर शाम केंडल मार्च निकाला। जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।
.
कार्यकर्ताओं ने सागर तिराहे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया।
विधायक देवेंद्र पटेल ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से त्यागपत्र देने की भी मांग करते हुए कहा कि वे अपनी जवाबदारी पूरी नहीं कर पाए हैं।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जीसी गौतम,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हकीमुद्दीन मंसूरी, प्रवक्ता जावेद अहमद, सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
