Last Updated:
शुभमन गिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. गिल ने कहा है कि भारतीय टीम को इन दोनों ने बहुत कुछ दिया है और टीम को इनकी जरूरत है.
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. गिल का कहना है कि दोनों बड़ खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए इन लोगों ने बहुत कुछ किया है. इसलिए हमें इनकी जरूरत है. गिल का हाल में वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. गिल ने यह बात भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कही. बीसीसीआई ने 4 अक्टूबर को रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था.
‘मैं रोहित भाई के धैर्य को आत्मसात करना चाहता हूं’
शुभमन गिल से जब शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनकी भूमिका बढ़ाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है. मैं उसे आत्मसात करना चाहता हूं.’ गिल ने रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की, जो दोनों अब केवल एकदिवसीय प्रारूप में ही उपलब्ध हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले लिया है.
‘इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं’
शुभमन गिल ने कहा, ‘इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है. हमें उनकी जरूरत है. वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए 15 अक्टूबर को दो बैच में निकलेगी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें