रोहित शर्मा ने खरीदी Tesla Model Y, नंबर प्लेट 3015 में छुपा है बड़ा राज!

रोहित शर्मा ने खरीदी Tesla Model Y,  नंबर प्लेट 3015 में छुपा है बड़ा राज!


Last Updated:

रोहित शर्मा ने 67.89 लाख की Tesla Model Y RWD खरीदी, नंबर प्लेट 3015 बेटी और बेटे की जन्मतिथि से जुड़ा है. उनके पास Lamborghini Urus SE समेत कई लग्जरी कारें हैं.

AI इमेज

नई दिल्ली. क्रिकेट खेल में भारत का नाम रोशन करने वाले स्टार बल्लेबाज और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने लिए नई कार खरीदी है, जिसका नाम टेस्ला मॉडल वाई है. जी हां, इलेक्ट्रिक कारों की दीवानगी अब रोहित शर्मा पर भी छा गई है. टेस्ला कार की बिक्री शुरू होते ही उन्होंने अपने लिए टेस्ला मॉडल वाई खरीद ली है और इसके नंबर प्लेट पर 3015 नंबर लिखा है, जो भारतीय क्रिकेट स्टार के लिए खास मायने रखता है.

रोहित ने कौन सा वेरियंट खरीदा
सबसे पहले आपको रोहित शर्मा की नई टेस्ला कार के बारे में बताएं तो उन्होंने Tesla Model Y RWD स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट खरीदा है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 67.89 लाख रुपये है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 75 kWh का बैटरी पैक है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 622 किलोमीटर है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी देखने में जितनी खूबसूरत है, इसके फीचर्स भी कमाल के हैं.

पावर और टॉर्क
टेस्ला मॉडल Y की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल LED लाइट्स, प्रीमियम इंटीरियर, 15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 9 स्पीकर वाला प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, रियर व्हील ड्राइवट्रेन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड कोलिजन वार्निंग और ग्लास रूफ के साथ कंफर्ट और कन्वीनियंस के साथ सेफ्टी से जुड़ी तमाम खूबियां हैं. टेस्ला मॉडल वाई में 220 kW का मोटर है, जो 295 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.

खास है नंबर प्लेट
इन सबके बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने जो टेस्ला मॉडल वाई खरीदी है, उसका नंबर प्लेट 3015 है जिसमें 30 दिसंबर उनकी बेटी का और 15 नवंबर उनके बेटे का डेट ऑफ बर्थ है. अब आपको रोहित शर्मा की लग्जरी कारों के बारे में बताएं तो भारतीय क्रिकेट टीम के ये स्टार प्लेयर स्पीड के शौकीन हैं और इनके पास लैम्बोर्गिनी उरूस एसई, लैंड रोवर रेंज रोवर एचएसई लॉन्ग व्हीलबेस, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज बेंज जीएलएस 400डी, बीएमडब्ल्यू एम5, स्कोडा ऑक्टाविया और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

रोहित शर्मा ने खरीदी Tesla Model Y, नंबर प्लेट 3015 में छुपा है बड़ा राज!



Source link