शहर के 66 सहित कुल 171 वार्ड व 255 पंचायतों में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने और दूसरे संशोधन की औपचारिक शुरुआत बुधवार से हो गई। इससे पहले स्टेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें सभी दलों के नेता बुलाए गए थे पर बड़े नेता नहीं पहुंचे। वोटर लिस्ट में सुधार
.
बात यदि पहले दिन की करें तो शहर की तुलना में गांव में लोग अधिक सक्रिय रहे। ऐसी भी खबर है कि अभी सभी वार्ड में प्राधिकृत कर्मचारी तैनात ही नहीं हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन शाम तक पूरे जिले में एक भी फॉर्म जमा नहीं हुआ था। वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम 17 अक्टूबर तक चलेगा। अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने प्रारूप वोटर लिस्ट सौंपी।
इसी आधार पर सभी राजनैतिक दलों से उन्होंने सहयोग मांगा। कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर बीएलए नियुक्त कर दें। प्रसाद ने कहा कि सभी 426 केंद्रों पर प्राधिकृत कर्मचारी 17 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में बैठेंगे। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सेना ने कहा कि दावा आपत्ति के फार्म प्राधिकृत कर्मचारियों के पास फ्री उपलब्ध रहेंगे। यदि वोटर चाहें तो mpsecerms.mp.gov.in/SECSearch Engine लिंक पर ऑनलाइन भी अपना नाम देख सकते हैं।
वार्ड पर जरूरी दस्तावेज लेकर ही पहुंचें ऐसे वोटर जो किसी भी तरह का सुधार, नाम जुड़वाना या हटवाना चाहता है उन्हें दस्तावेज साथ में लेकर जाना होगा। यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो जुड़वाने के लिए ER-1 फार्म भरना होगा। इसके साथ फोटो, अंक सूची व एड्रेस संबंधी दस्तावेज लगेगा। नाम है पर जानकारी में सुधार करवाना है तो ER-2 और यदि परिवार के किसी सदस्य का नाम हटवाना है तो फॉर्म ER-3 भरकर देना होगा।