रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार विष्णुदत्त द्विवेदी उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सेमरा गांव का निवासी था।
.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर कोतमा एसडीओपी आरती शाक्य और तहसीलदार भी मौजूद हैं। परिजन मृतक के लिए सहायता राशि की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विष्णुदत्त द्विवेदी गार्ड की नौकरी करता था। वह अपने गांव सेमरा से नौकरी के लिए जा रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया और आगे निकल गया।
सहायता राशि की मांग को लेकर परिजन कोतमा स्टेट हाईवे पर धरने पर बैठे हैं। इस कारण सड़क पर वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई है, जिससे दोनों तरफ यातायात बाधित है।