60 हजार रुपए के पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार: मुरैना में बिना लाइसेंस के स्टोर करके रखे था; दीवाली पर बेचता – Morena News

60 हजार रुपए के पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार:  मुरैना में बिना लाइसेंस के स्टोर करके रखे था; दीवाली पर बेचता – Morena News


कैलारस थाना पुलिस ने दीपावली पर बिक्री के लिए किए जा रहे अवैध पटाखों के भंडारण पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 60 हजार रुपए के देसी पटाखे जब्त किए हैं।

.

दीपावली नजदीक आने के साथ ही अवैध पटाखा कारोबारियों पर मुरैना पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है और जिलेभर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

दीपावली से पहले जमा कर रहा था पटाखे त्योहार के मौसम में मांग बढ़ने के चलते अवैध पटाखा माफिया पहले से ही स्टॉक तैयार करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में कैलारस पुलिस को आशिक गली में अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीआई वीरेश कुशवाह के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी और बब्बा नामक एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

​​​​​​​पुलिस को घर से देसी पटाखों का बड़ा जखीरा मिला, जिसकी बाजार कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

टीआई वीरेश कुशवाह ने बताया कि

अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया है। जल्द ही अन्य इलाकों में भी दबिश दी जाएगी।

QuoteImage



Source link