FIR में आरोपी का नाम न जोड़ने का आरोप: मऊगंज एसपी से लगाई न्याय की गुहार; बोला- आरोपी को गवाह बना रही पुलिस – Mauganj News

FIR में आरोपी का नाम न जोड़ने का आरोप:  मऊगंज एसपी से लगाई न्याय की गुहार; बोला- आरोपी को गवाह बना रही पुलिस – Mauganj News


घटना का आरोपी संकटमोचन उर्फ लक्ष्मी केवट।

मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लटियार निवासी रजनीश केवट ने गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक मऊगंज से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि 2 अक्टूबर को दुर्गा पंडाल में हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी का नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया है।

.

रजनीश केवट ने अपने आवेदन में बताया कि 2 अक्टूबर की शाम को वह गांव के दुर्गा पंडाल में दर्शन के लिए गए थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते प्रवीण केवट, लवकुश केवट और संकटमोचन उर्फ लक्ष्मी केवट ने उनके साथ मारपीट की, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने संकटमोचन उर्फ लक्ष्मी केवट को आरोपी के बजाय गवाह के रूप में दर्ज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद से उक्त व्यक्ति लगातार उन्हें और उनके परिजनों को धमका रहा है कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

तलवार लेकर खड़ा आरोपी।

रजनीश केवट ने बताया कि हाल ही में आरोपी ने प्रवीण और लवकुश की मौजूदगी में उन्हें रास्ते में कट्टा दिखाकर धमकाया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर संकटमोचन उर्फ लक्ष्मी केवट का नाम एफआईआर में जोड़ा जाए। उन्होंने आरोपियों के हथियारों सहित उनकी तस्वीरें भी अपने आवेदन के साथ संलग्न की हैं।

ग्रामीण बोले- घटना के बाद तलवार लेकर आए आरोपी

ग्राम लटियार के ही इंद्रभान केवट ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद आरोपियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। वे कट्टा और तलवार लेकर बार-बार उनके बच्चों को मारने की धमकी दे रहे हैं। इंद्रभान केवट ने बताया कि आरोपी नियमित रूप से उनके घर आकर उत्पीड़न कर रहे हैं और कहते हैं कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली गई तो जान से मार देंगे।

रामकुमार केवट का कहना है कि वायरल हुई तस्वीर में दिखाई दे रहे प्रमोद कुमार केवट और लवकुश केवट वही लोग हैं, जिन्होंने मारपीट की है। उन्होंने यह भी बताया कि संकटमोचन केवट और अन्य आरोपी अभी भी तलवार-कट्टे लेकर खुलेआम घूम रहे हैं, और उनके पास इन हथियारों की वायरल तस्वीरें भी मौजूद हैं।

आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें…



Source link