Karva Chauth Gift Ideas: करवाचौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, एक रुपया नहीं होगा खर्च, बन जाएगी बात!

Karva Chauth Gift Ideas: करवाचौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, एक रुपया नहीं होगा खर्च, बन जाएगी बात!


Last Updated:

Karvachauth 2025 Gift Ideas: अगर आपने अबतक अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का गिफ्ट नहीं खरीदा है, तो अभी भी देर नहीं हुई. यहां बताए गए कुछ टिप्स की मदद आप ले सकते हैं.

करवा चौथ पति-पत्नी के अटूट प्रेम विश्वास और बंधन का प्रतीक है. ‌ इस दिन पत्नी दिन भर अपने पति के लिए निर्जला व्रत रख उसकी लंबी आयु की कामना करती है और चांद देखने के बाद ही अपना उपवास खोलती हैं. इस कठिन व्रत को पहले ही पति ना रखें लेकिन वह इस दिन पत्नी की खुशी के लिए कुछ काम कर सकते हैं.

karwa chauth news

इस बार के करवा चौथ जो पति पत्नी के रिश्ते का प्रतीक है इसे‌ अगर यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपनी पत्नी के लिए कई स चीजें कर सकते हैं जो उनका दिन बना देगी साथ ही साथ आपके प्रति उनके प्रेम में और बढ़ोतरी भी कर देगी.

news

इस दिन आप चाहे पूरा व्रत न रखें, लेकिन पत्नी के साथ दिन में कुछ न खाकर या हल्का फलाहार लेकर उनके उपवास में शामिल हो‌‌ सकते हैं, बीच-बीच में उनसे फोन पर बात करते रहें. इससे उन्हें आपका साथ मिलेगा साथ ही उन्हें यह एहसास भी होगा कि उनके समर्पण और सेहत का आप कितना ख्याल रखते हैं.

karwa chauth

आपकी पत्नी दिन भर भूखी प्यासी रहेगी, उसके बाद पूजा की भी सारी तैयारी करेंगी ऐसे में थकान होना स्वाभाविक है इसीलिए, पूजा के बाद का खाना पत्नी के लिए खुद बनाएं या फिर बाहर से उनकी पसंदीदा डिश ऑर्डर करें, उसे खुद भरोसे और अपने हाथों से खिलाएं.

karwa chauth

करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को कोई बहुत अच्छा तोहफा दे सकते हैं. जैसे साड़ी, ज्वेलरी, फुटवियर्स या कोई गैजेट. अगर आपको कोई उपहार समझ ना आए तो आप अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए हाथों से लिखा लेटर भी दे सकते हैं.

Karwa chauth

इस एक दिन के लिए आप अपने काम से छुट्टी लेकर घर का सारा काम जैसे झाड़ू-पोछा, कपड़े धोना, या बच्चों की देखभाल ये सभी करते हुए अपनी पत्नी तो छुट्टी और आराम करने का मौका दे सकते हैं. शाम को पत्नी के साथ पूजा की तैयारियों में भी मदद कर सकते हैं.

Karwa chauth

इसके अलावा आप पत्नी को दिन में उनकी मनपसंद जगह पर घूमने भी ले जा सकते हैं. या फिर उन्हें तनाव मुक्त करने के लिए स्पा या मसाज हैम्पर भी दे सकते हैं. इससे इतर अपनी फोटोज़ के साथ अपना प्रेम उनके प्रति जाहिर करते हुए इसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकतें हैं,‌ आपके प्रेम का इजहार उनके लिए काफी यादगार रहेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

करवाचौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, एक रुपया नहीं होगा खर्च, बन जाएगी बात!



Source link