Last Updated:
Karwa Chauth 2025 Special Bangle: करवा चौथ के मौके पर जबलपुर के चूड़ी मार्केट में रंग-बिरंगी, कुंदन वर्क और क्रिस्टल बैंगल्स की मांग बढ़ गई है. महिलाएं पारंपरिक और फैंसी डिजाइन दोनों पसंद कर रही हैं.
करवा चौथ के मौके पर महिलाएं चाहती हैं, उनके हाथों की शोभा बढ़ जाए, जहां अब फैंसी चूड़ियां, स्टाइलिश लुक के बैंगल्स और लेटेस्ट डिजाइन महिलाओं की पहली पसंद बन गए है.

जबलपुर के चूड़ी मार्केट में रंग बिरंगी और चमकदार चूड़ियां से लेकर बैंगल्स महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं, जहां महिलाएं फैंसी बैंगल्स के साथ ही पारंपरिक लुक के साथ इन्हें पसंद कर रही हैं.

इसके अलावा कुंदन वर्क की चूड़ियां भी महिलाओं को अट्रैक्ट कर रही हैं, जहां चमकदार स्टोन वाली चूड़ियां लाइट में झिलमिलाती है. जो हाथों को बेहद आकर्षक बनाती हैं.

क्रिस्टल बंगले से लेकर साइन और लाइट रिफ्लेक्शन हाथों को खास बनाता है, जिसका भी ध्यान महिलाएं रख रही हैं और करवा चौथ की रात में जब चांद की रोशनी में चमकेगी. तब चूड़ियां उभर कर दिखेगी.

इसके साथ ही पुरानी पैटर्न में लाक के बैंगल्स सहित गोल्डन और कलरफुल सिंपल डिजाइन की भी चूड़ियां महिलाएं पसंद कर रही हैं. यह पसंद 40 साल से अधिक उम्र की महिलाएं पसंद कर रही हैं. जो सिंपल दिखना चाहती हैं.

चूड़ी मार्केट के शिशिर वाजपेई ने बताया महिलाएं मैचिंग साड़ी और लहंगे के साथ चूड़ियां को मैच कर रही हैं. मार्केट में मैटेलिक बैंगल्स काफी ट्रेडिंग में है, जिसे अधिकांश महिलाएं ट्राई कर रही हैं.

वर्षा बर्मन ने बताया करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं लाल साड़ी ही पहनती है. जिसके कारण लाल बैंगल्स की कंगन ट्रेंडिंग में है और सभी पसंद कर रहे हैं. यह सभी चूड़ियां हो या फिर बैंगल्स 100 रूपए से लेकर 200 रूपए तक किफायती दरों में मार्केट पर मिल रहे हैं.