शिवम दुबे ने गेंदबाजों के खोले धागे, ठोकी तूफानी सेंचुरी, लगातार 4 छक्के जड़े

शिवम दुबे ने गेंदबाजों के खोले धागे, ठोकी तूफानी सेंचुरी, लगातार 4 छक्के जड़े


Last Updated:

Shivam Dube Century: शिवम दुबे ने मुंबई बनाम महाराष्ट्र के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक जड़ा.बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों पर शतक ठोक डाला जिसमें 9 छक्के शामिल थे. शिवम ने चार छक्के लगातार जड़े.

शिवम दुबे ने पृथ्वी शॉ की टीम के खिलाफ ठोका शतक.

नई दिल्ली. शिवम दुबे पिछले कुछ समय से बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में भारत को एशिया कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.एशिया कप फाइनल में मैच विनिंग पारी खेलने वाले शिवम ने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ दी. शिवम ने 62 गेंदों पर शतक जड़े जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे. इसी मैच में पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 181 रन बनाए थे. हालांकि यह मैच बेनतीजा रहा. लेकिन शिवम ने इस मैच में एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर पूरी महिफल लूट ली.

पुणे में खेले गए इस मैच में शिवम दुबे (Shivam Dube) उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब उनकी टीम दोनों ओपनर्स का विकेट जल्दी जल्दी गंवा चुकी थी. हार्दिक तामोरे भी 24 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो चुके थे. इसके बाद दुबे ने 160 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे और शतक जड़ा. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हितेश वालुंज के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़े.

शिवम दुबे ने पृथ्वी शॉ की टीम के खिलाफ ठोका शतक.

रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू होने से पहले महाराष्ट्र और मुंबई की टीमें प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. इसी मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार 181 रन बनाए थे.लेकिन पृथ्वी की यह शानदार पारी उस समय फीकी हो गई जब वह मैच के दौरान सरफराज खान के छोटे भाई को बैट उठाकर मारने दौड़ पड़े.पृथ्वी इस समय अपने खराब व्यवहार की वजह से चर्चा में हैं.

पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच तीखी बहस और मारपीट जैसी स्थिति बन चुकी थी. मुंबई और महाराष्ट्र के बीच हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान हुई इस घटना की जांच दिलीप वेंगसरकर को सौंपी गई है.मैच के पहले दिन पृथ्वी शॉ जब 181 रन पर खेल रहे थे, तब ऑफ स्पिनर मुशीर खान की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डिप फाइन लेग बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. पृथ्वी आउट होकर पवेलियन की ओर लौटते-लौटते पृथ्वी मुंबई की टीम से भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने मुंबई के सबसे चर्चित युवा खिलाड़ी में से एक मुशीर खान को बैट मारने तक की कोशिश की. इससे पहले कि मामला और बिगड़े, अंपायर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामला शांत कराया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

शिवम दुबे ने गेंदबाजों के खोले धागे, ठोकी तूफानी सेंचुरी, लगातार 4 छक्के जड़े



Source link