हरदा में शनिवार, 11 अक्टूबर को चार घंटे बिजली कटौती होगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुप्तेश्वर मंदिर फीडर पर होने वाले मेंटेनेंस कार्य के कारण की जाएगी।
.
बिजली कंपनी के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया कि 11 केवी गुप्तेश्वर मंदिर फीडर पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसी वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इस बिजली कटौती से सिविल लाइन, अभिषेक ग्रीनवैली, प्रताप कॉलोनी, भवानी कुंज, मानपुरा, घंटाघर, खंडवा बायपास, नेहरू पार्क, जतरा पड़ाव और इमलीपुरा सहित कई क्षेत्र प्रभावित होंगे।