सीधी में कल 11 अक्टूबर को 250 से अधिक गांवों में लाइट गुल रहेगी। यह बिजली कटौती सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दौरान 220 केवी उपकेंद्र सीधी में 132 केवी सिहावल उपकेंद्र के लिए अतिरिक्त लाइन जोड़ने का काम होगा।
.
इस कार्य के तहत 220 केवी सीधी के 132 केवी में तकनीकी सुधार किए जाएंगे। जूनियर इंजीनियर (जेई) विनोद पटेल ने बताया कि इस कार्य के पूरा होने के बाद 132 केवी सिहावल में डबल सप्लाई की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
डबल सप्लाई व्यवस्था का सीधा लाभ अमिलिया और बहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा। भविष्य में यदि 132 केवी लाइन का एक फीडर बंद होता है, तो दूसरा फीडर फुल टाइम बिजली उपलब्ध कराएगा।
इसी तरह, 132 केवी उपकेंद्र मड़वास के लिए भी डबल सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मझौली और मड़वास क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली मिलेगी।
इन इलाकों की लाइट बंद रहेगी
इस कार्य के कारण सीधी-रीवा मेन लाइन, सीधी-मड़वास लाइन, सीधी-देवसर लाइन, सीधी-सिहावल लाइन और सीधी डबल लाइन सहित लगभग 250 से अधिक गांवों में बिजली बंद रहेगी।