टीकमगढ़ के नजरबाग मैदान में शनिवार रात टीकमगढ़ यूनिटी लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मोबाइल के बढ़ते चलन के कारण खेल मैदान सूने हो गए हैं। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि वे समय-समय पर खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को निखारने के लिए सांसद खेल प्रतियोगिता जैसे आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार सांसद खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति के सदस्य अभिषेक मैनवार ने बताया कि टीकमगढ़ यूनिटी लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की विशेषता यह है कि इसमें व्यापारी, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार और डॉक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों की टीमें शामिल हैं।

शहर के खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से काफी उत्साह देखा जा रहा है। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, भाजपा नेता विवेक चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अजय यादव और विश्वजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
