Last Updated:
शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद से ही बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड की धरती पर चार शतक जड़ने वाले गिल ने विराट कोहली के बतौर कप्तान बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सुनील गावस्कर, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली जैसे कप्तान अपने वक्त में यह कीर्तिमान नहीं बना पाए.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन आज भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक पूरा किया. इसके साथ ही गिल ने वो कर दिखाया जो पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे बैटर भी अपने करियर में नहीं कर पाए. गिल पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. पंजाब के इस हैंडसम मुंडे ने आज मौजूदा साल में अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. वो एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले कप्तान के तौर पर भारत के लिए केवल विराट ही ऐसा कर पाए हैं.
खासबात यह है कि गिल को टेस्ट कप्तान बने अभी चार महीने ही हुए हैं. इतने कम समय में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर अपनी धाक जमा ली है. शुभमन गिल के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का भी मौका है. इस साल भारत को अपने घर पर 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना है. अगर गिल इस सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं तो विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे भी छोड़ सकते हैं. गिल आज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी होते हुए नजर आए. उन्होंने 196 गेंदों पर 129 रनों की नाबाद पार खेली. इस दौरान उनके बैट से 16 चौके और दो छक्के आए.
विराट ने दो बार एक साल में जड़े 5 शतक
विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वो ना सर्फ एक कप्तान के तौर पर सफल रहे बल्कि एक बैटर के तौर पर भी विराट ने लगातार खूब रन बनाए. उन्होंने अपने करियर के दौरान एक नहीं बल्कि दो बार इस कीर्तिमान को बनाया. पहले साल 2017 में विराट ने एक कैलेंडर ईयर में पांच टेस्ट शतक जड़े थे. इसके बाद अगले ही साल यानी 2018 में भी उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया.
नाबाद लौटे शुभमन गिल
44 रन पर खेल रहे ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को बैटिंग के लिए बुलाया गया. इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद गिल नाबाद ही पवेलियन लौटे. भारत ने 134 ओवरों का सामना करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में हुए टेस्ट मैचों में शतकों की भरमार रही है. 2013 से दोनों देशों के बीच पिछले 14 टेस्ट मैचों में 25 टेस्ट शतक लगे हैं. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया, अपने बल्ले और कप्तानी दोनों से कमाल दिखाया, श्रृंखला 2-2 से ड्रा कराई और 700 से अधिक रन भी बनाए.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें