लहार में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने छापामारा: प्रतिबंधित दवाएं को तलाशा, संचालकों में हड़कंप; बोलीं- बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाएं न दे – Bhind News

लहार में मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने छापामारा:  प्रतिबंधित दवाएं को तलाशा, संचालकों में हड़कंप; बोलीं- बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाएं न दे – Bhind News


भिंड के लहार में शनिवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर डॉ. आकांक्षा गरुड़ ने मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कई दुकानों की अचानक तलाशी ली। स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से मेडिकल बाजार में हड़कंप मच गया।

.

कार्रवाई के दौरान विनय मेडिकल स्टोर, बांके बिहारी मेडिकल स्टोर, कुशवाह मेडिकल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, न्यू राठौर मेडिकल और कृष्णा मेडिकल स्टोर सहित कई दुकानों की जांच की गई।

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि बाजार में बिक रहे कोल्ड्रिफ, रिलाइफ और रेलीफ्रेश नामक कफ सिरप अमानक और बच्चों के लिए खतरनाक पाए गए हैं। इनमें मौजूद क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट और फिनाइलेफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड का मिश्रण चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नुकसानदायक है।

उन्होंने मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए कि ऐसे कफ सीरप छोटे बच्चों को न दिए जाएं और बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई भी दवा न बेची जाए। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिबंधित दवाओं की तलाशी ली

डॉ. आकांक्षा गरुड़ ने कहा कि

QuoteImage

आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनता को सुरक्षित और मानक दवाएं उपलब्ध कराना है।

QuoteImage



Source link