कुलदीप का कहर, जीत भारत की मुट्ठी में! फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज

कुलदीप का कहर, जीत भारत की मुट्ठी में! फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज


Last Updated:

दिल्ली टेस्ट में भारत ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के बाद कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज पर 270 रन की बढ़त बनाई. पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई.

कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में झटके 5 विकेट

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वही किया जिसकी उम्मीद थी. अहमदाबाद टेस्ट में पारी की हार के बाद दिल्ली टेस्ट में भी मेहमान टीम उसी शर्मनाक नतीजे की तरफ बढ़ रही है. तीसरे दिन भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 140 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम ने घुटने टेक दिए और फॉलोऑन बचाने में नाकाम रही. वेस्टइंडीज भारत से 270 रन पीछे रह गया.

वेस्टइंडीज की टीम का हाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी बेहाल है. टॉस जीतकर दिल्ली टेस्ट में भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के 175 रन के बाद कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की. गिल ने 129 रन की पारी खेली जबकि साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने 44 रन पर आउट हुए जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन की पारी खेली.





Source link