नशे में धुत फॉरेस्ट डिप्टी रेंजर का सड़क पर ड्रामा: खंडवा में पुलिस अफसर पहुंचे तो बोला- किसी ने 5 हजार रूपए लूट लिए – Khandwa News

नशे में धुत फॉरेस्ट डिप्टी रेंजर का सड़क पर ड्रामा:  खंडवा में पुलिस अफसर पहुंचे तो बोला- किसी ने 5 हजार रूपए लूट लिए – Khandwa News



सिहाड़ा में पड़ेला हनुमान मंदिर रोड़ का मामला।

खंडवा में रविवार रात को फॉरेस्ट विभाग के एक डिप्टी रेंजर ने देर तक सड़क पर ड्रामा किया। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत था, जब मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तो कहने लगा कि उसके साथ लूट की वारदात हुई है। उसने एटीएम से कुछ पैसे निकाले थे और कार

.

सिंगाजी रेंज अंर्तगत छनेरा में पदस्थ डिप्टी रेंजर संतोष दिहाड़े ने आरोप लगाया कि वह छनेरा से खंडवा आ रहा था, तभी रास्ते में सिहाड़ा के पास उसकी गाड़ी रोड किनारे उतर गई। इतने में खंडवा तरफ से एक गाड़ी आ रही थी, उस गाड़ी का ड्राइवर उतरा और मेरी कार को रिवर्स लिया। फिर सिहाड़ा से पड़ेला हनुमान मंदिर वाले रास्ते से खंडवा आ गया। यहां देखा कि कार में रखे पैसों में से पांच हजार रूपए गायब थे।

डिप्टी रेंजर दिहाड़े ने आगे बताया कि जिस गाड़ी के ड्राइवर ने उसकी मदद की थी। मुझे अंदाजा है कि वह गाड़ी पुलिस की थी, ड्राइवर की कद-काठी भी पुलिस की तरह थी। डिप्टी रेंजर के साथ हुई वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी अभिनव बारंगे, मोघट टीआई धीरेश धारवाल, कोतवाली टीआई अशोकसिंह चौहान भी पहुंचे थे। नशेड़ी डिप्टी रेंजर ने पुलिस अधिकारियों को कई देर तक उलझाकर रखा।

कैमरे दिखाने का कहा तो बोला- IO को दिखाऊंगा मौके पर पहुंचे सीएसपी अभिनव बारंगे ने डिप्टी रेंजर से कहा कि तुम्हारी कार में कैमरे लगे है। उन्हें चेक कर लेते है कि किसने लूट की वारदात की है। तभी आरोपी की पहचान हो जाएगी। इस पर डिप्टी रेंजर संतोष दिहाड़े कहने लगा कि मैं कैमरे केवल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को दिखाऊंगा। पुलिस अफसरों ने कहा कि तो हम कौन लोग हैं? एक काम करो, पहले नशा उतारो फिर थाने आकर शिकायत कराओ।



Source link