MP इवनिंग बुलेटिन: युवक से पैर धुलवाए..वही पानी पिलाया, हंसिए से मां की हत्या, लाड़ली बहनों को अगले महीने से ₹1500 मिलेंगे; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  युवक से पैर धुलवाए..वही पानी पिलाया, हंसिए से मां की हत्या, लाड़ली बहनों को अगले महीने से ₹1500 मिलेंगे; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News


MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास

1. MP में युवक से पैर धुलवाए, वही पानी पिलाया, मीम शेयर करने वाले के खिलाफ पंचायत का फैसला मध्यप्रदेश के दमोह में मीम पोस्ट को लेकर हुए विवाद में एक युवक से दूसरे युवक के पैर धुलवाए गए और उसे वही पानी पिलाया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। मामला दमोह के सतरिया गांव का है। यहां पंचायत ने युवक को यह सजा सुनाई । कुछ दिन पहले गांव का अनुज उर्फ अन्नू पांडे शराब बेचते और पीते पकड़ा गया था। गांव के ही दूसरे युवक ने अन्नू का एआई जेनरेटेड वीडियो शेयर किया था। पढ़ें पूरी खबर

2. छिंदवाड़ा सिरप कांड; परिजनों ने कमलनाथ को रोते-बिलखते बताया दर्द, कहा-सरकार की लापरवाही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ रविवार को जहरीले कफ सिरप कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने परासिया पहुंचे। उन्होंने कहा, पूरी घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है। सरकार ने प्रतिबंधित दवाई खरीदी। कफ सिरप में जहरीला तेल मिला था। परिजन को रोते हुए देखकर कमलनाथ भी भावुक हो गए। देरी से आने पर उन्होंने कहा, मुझमें आप लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर

3. भोपाल में पुलिस पिटाई से पहले सड़क पर नाचता दिखा इंजीनियर, दोनों कॉन्स्टेबल पर हत्या का केस भोपाल में 20 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदित गायकी की डंडे से बेरहम पिटाई करने वाले कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शनिवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, उदित का दोस्तों के साथ मस्ती करते वीडियो सामने आया है। इसमें उदित मोबाइल से वीडियो बना रहा है, उसके दोस्त डांस कर रहे हैं। एक दोस्त टी-शर्ट उतारकर नाचता दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर

4. लाड़ली बहनों को अगली किस्त से 1500 रुपए मिलेंगे:सीएम ने कहा- कांग्रेस वालों आंखें हो तो देख लो

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने श्योपुर से लाड़ली बहना योजना को तहत प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में 1541 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए है। योजना की 29वीं किस्त के तहत लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के हिसाब पैसे मिले हैं। सीएम ने ऐलान किया कि आने वाली किस्त 1500 रुपए की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी ये योजना बंद हो जाएगी। हम पैसे दे रहे हैं, कांग्रेस वालों आंखें हो तो देख लो। पढ़ें पूरी खबर

5. एसआई बोले- ऊपर से नीचे तक लाल-नीले कर दिए जाओगे, मुरैना में किसानों को धमकाया मुरैना जिले के माता बसैया थाना प्रभारी अरुण कुशवाह का किसानों को धमकाते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसआई कुशवाह कह रहे हैं -अगर सही रहोगे तो बचे रहोगे। पुलिस से बदतमीजी करोगे तो ऊपर से नीचे तक लाल-नीले कर दिए जाओगे। देवगढ़ थाना क्षेत्र में हमारे बारे में पूछ लेना। वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। किसानों ने एसआई को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर

6. गुना में एक ही प्रसाद घर का दो बार लोकार्पण: पहले कलेक्टर फिर नपाध्यक्ष ने काटा फीता गुना शहर के बस स्टैंड पर शनिवार को दीनदयाल प्रसाद घर का एक ही मंच पर दो बार लोकार्पण हो गया। पहले कलेक्टर किशोर कन्याल ने फीता काटा, लेकिन उनके जाने से पहले ही नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंच गईं और उन्होंने फिर से फीता कटवा दिया। एक ही रसोई का दो बार उद्घाटन होते देख मौके पर मौजूद लोग मुस्कुराते रहे। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा- “यह गुना है, यहां हर चीज का डबल वर्जन चलता है। पढ़ें पूरी खबर

7. समान काम-समान वेतन की मांग पर भोपाल में प्रदर्शन, आंबेडकर पार्क में जुटे आउटसोर्स कर्मचारी मध्य प्रदेश के बैंक मित्र, पंचायत चौकीदार, पंप ऑपरेटर, अंशकालीन भृत्य, राजस्व सर्वेयर, आउटसोर्स और अस्थायी कर्मचारी रविवार को भोपाल में एक मंच पर जुटे। सभी संगठनों ने मिलकर तुलसी नगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। इस आंदोलन को ‘महाक्रांति रैली’ नाम दिया है। कर्मचारियों ने समान काम-समान वेतन की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को ठेकेदारों और आउटसोर्स कंपनियों से खास प्रेम है। पढ़ें पूरी खबर

8. सागर में पेशी पर आया रेप का आरोपी भागा, छत पर चढ़कर पुलिसकर्मियों से बोला- ‘कूद जाऊंगा’

सागर जिला न्यायालय में शनिवार को पेशी पर आया एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह करीब आधा किलोमीटर दूर एक पुलिस क्वार्टर की छत पर चढ़ गया और वहां से पुलिसकर्मियों को कूदने की धमकी देने लगा। करीब एक घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे बातों में उलझाकर पकड़ लिया। आरोपी को वापस जेल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

9. एमपी के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश:भोपाल, इंदौर, उज्जैन-ग्वालियर की रातें ठंडी रहेंगी मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश का अलर्ट है। सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में पानी गिर सकता है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के शहरों में रातें ठंडी रहेंगी। इससे पहले शनिवार को भी पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्से में लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से बारिश होने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर

10. IIT पासआउट बेटे ने की मां की हत्या:बैतूल में डांटने पर हंसिए से किए थे वार; परिवार ने बताया हादसा बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के मदनी बरछी गांव में शुक्रवार रात हुई एक महिला की मौत के मामले में रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। परिवार ने पुलिस को बताया था कि वह घर में गिरने से घायल हुई थीं, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर खून फैला हुआ था। महिला के गले, छाती और पीठ पर धारदार हथियार से किए गए वारों के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके ही बेटे ने की थी। पढ़ें पूरी खबर



Source link