इंदौर में एसटीपी प्लांट देख नाराज हुए निगमायुक्त: एजेंसी को दी अंतिम चेतावनी, कहा- काम में तेजी नहीं आई तो करेंगे ब्लैकलिस्ट – Indore News

इंदौर में एसटीपी प्लांट देख नाराज हुए निगमायुक्त:  एजेंसी को दी अंतिम चेतावनी, कहा- काम में तेजी नहीं आई तो करेंगे ब्लैकलिस्ट – Indore News


नमामि गंगे अभियान के तहत कबिटखेड़ी में बन रहे 120 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के काम में देरी पर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव नाराज हो गए। सोमवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ साइट का निरीक्षण किया। काम की धीमी रफ्तार देखकर आयुक्त ने न

.

आयुक्त ने एजेंसी से काम की प्रगति रिपोर्ट मांगी और कंसल्टेंट से भी जवाब देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि काम की रफ्तार बढ़ाई जाए और साइट पर मजदूरों व संसाधनों की संख्या तुरंत बढ़ाई जाए।

आयुक्त ने कहा कि जो काम तय समय में पूरा नहीं हुआ है, उसे अब हर हाल में समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने अपर आयुक्त रोहित सिसोनियो को निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी को शोकॉज नोटिस जारी करें और नोटिस में साफ लिखा जाए कि काम तय समय सीमा के भीतर ही पूरा किया जाए।

एसटीपी प्लांट का दौरा करने के दौरान अधिकारी से जानकारी लेते नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव।

नगर निगम आयुक्त ने दी अंतिम चेतावनी

नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने कॉन्ट्रेक्टर फर्म मेसर्स निरकेयर इंडिया लिमिटेड और कंसल्टेंट फर्म को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी काम की गति नहीं बढ़ी, तो एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर री-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयुक्त ने अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को निर्देश दिए हैं कि एजेंसी के ऑनर नीरज श्रीवास्तव को मंगलवार को बुलाकर अंतिम बार समझाइश दी जाए और काम तेजी से पूरा करने के लिए चर्चा की जाए।

आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में देरी न हो, इसके लिए एजेंसी को नगर निगम या स्थानीय वर्कशॉप से पोकलेन, जेसीबी और डंपर जैसी मशीनें किराए पर उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, पर्याप्त मजदूर भी मुहैया कराए जाएं ताकि काम तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष समय में काम पूरा करने की ठोस योजना तैयार की जाए और एसटीपी प्लांट का निर्माण हर हाल में तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

अधिकारियों के साथ दौरा करने पहुंचे नगर निगम आयुक्त।

अधिकारियों के साथ दौरा करने पहुंचे नगर निगम आयुक्त।

तीन जगह बन रहे हैं एसटीपी प्लांट

नमामि गंगे अभियान के तहत 416 करोड़ रुपए की लागत से इंदौर में तीन जगह एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाए जा रहे हैं। इनमें 35 एमएलडी का प्लांट किला मैदान (मंडी सचिव कार्यालय के पास), 120 एमएलडी का प्लांट कबीटखेड़ी और 40 एमएलडी का प्लांट कनाडिया में बनाया जा रहा है। ये तीनों परियोजनाएं आगामी सिंहस्थ को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान दीपावली पर्व को लेकर भी विशेष तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय कचरे की मात्रा बढ़ जाती है, इसलिए उसके सही निपटान के लिए पहले से तैयारी कर ली जाए। इसके तहत उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड और कबीटखेड़ी स्थित जीटीएस का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्था देखी।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रोजेक्ट इंचार्ज व उपयंत्री सूची सिंघाई, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि, कंसल्टेंट और अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Source link