कार की टक्कर से ऑटो में बैठे एक की मौत, 8 मजदूर घायल। बाइक तीन पहिया वाहन पर लटकी।
रतलाम में एक कार ने ऑटो और बाइक काे टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, 8 लोग घायल है। टक्कर की वजह से बाइक तीन पहिया वाहन पर लटक गई। हादसा जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र के गांव बाराखेड़ा के पास शाम 5 से 6 बजे के बीच का है।
.
जावरा की तरफ जा रही कार ने ओवरटेक करते हुए आगे चल रही बाइक व ऑटो को टक्कर मार दी। कार चालक वाहन लेकर भाग गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को जावरा के अस्पताल भर्ती कराया। 4 घायलों की हालात गंभीर होने पर रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
हादसे के बाद ऑटो पीछे से मुड़ गया और बाइक ऊपर चढ़ गई।
मजदूरी के लिए जा रहे थे ऑटो में सवार लोग गांव नवलखा से सवार हुए थे। जो कि मजदूरी के लिए गुजरात जाने के लिए जावरा जा रहे थे। जहां व ट्रेन से गुजरात जाने वाले थे। वहीं बाइक पर भी दो महिला व एक पुरुष सवार थे।
हादसे में घायल गुलाब बाई पति रतन लाल, दिलीप पिता गोविंद, निकिता पति रवि, मंजू पति कमल को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया। जबकि ममता पति कैलाश, राहुल पिता कैलाश, पिंकी पिता कैलाश व ऑटो चालक मुकेश पिता रामचंद्र सभी निवासी गांव नवलखा को जावरा अस्पताल में भर्ती है।
कमल पिता अंबाराम की मौत हो गई। जिसका शव पीएम के लिए जावरा के अस्पताल में रखा गया।
जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात कार चालक ने ओवरटेक करते समय पहले बाइक फिर ऑटो को टक्कर मारी है। कार का नंबर पता चला गया है। चालक की तलाश की जा रही है। हादसे में 8 लोग घायल हुए है। एक की मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है।

घायलों को जावरा अस्पताल लेकर आए।