छात्रावास-आश्रमों में खाद्यान्न आवंटन जानकारी बाहर चस्पा होगी: अनूपपुर कलेक्टर ने पारदर्शिता के लिए दिए निर्देश; टीएल बैठक में हुई समीक्षा – Anuppur News

छात्रावास-आश्रमों में खाद्यान्न आवंटन जानकारी बाहर चस्पा होगी:  अनूपपुर कलेक्टर ने पारदर्शिता के लिए दिए निर्देश; टीएल बैठक में हुई समीक्षा – Anuppur News


टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर।

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सोमवार को टीएल बैठक में छात्रावासों और आश्रमों में खाद्यान्न आवंटन की जानकारी बाहर चस्पा करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य वितरण में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यार्थियों को

.

कलेक्टर पंचोली ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रावास एवं आश्रमों को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न आवंटन की जानकारी स्पष्ट रूप से उनके बाहर प्रदर्शित की जाए। इससे आमजन और संबंधित अधिकारियों को राशन संबंधी उचित जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न आवंटन की जानकारी भी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

टीएल बैठक में विभागवार समीक्षा करते कलेक्टर।

कलेक्टर ने आगामी एक माह के भीतर अभियान चलाकर जिले के सभी छात्रावासों एवं आश्रमों की व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है, वे निरीक्षण के दौरान सभी कमियों को परख एप में अपलोड करें और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दूरभाष पर सूचित करें।

सिकल सेल एनीमिया की ली जानकारी

बैठक में कलेक्टर पंचोली ने दीपावली के मद्देनजर सभी छात्रावासों में रंगाई-पुताई कराने तथा आवश्यक मरम्मत की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने CMHO से 100 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान की प्रगति की जानकारी ली। CMHO ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजित कर सिकल सेल एनीमिया की नियमित जांच की जा रही है।



Source link