दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के ठीक पहले झाबुआ शहर में रसोई गैस (LPG) की भारी किल्लत पैदा हो गई है। जिला थोक उपभोक्ता भंडार से जुड़े गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडरों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि एजेंसी को गैस कंपनी से लॉट कम मिलन
.
गोदाम पर चिपकाया नोटिस
गैस की किल्लत की समस्या 15 दिनों से बनी हुई है, लेकिन त्योहारों के सीजन में यह समस्या और गंभीर हो गई है। भंडार कार्यालय और गोदाम पर सूचना चस्पा कर दी गई है कि टंकी नहीं आने के कारण वितरण बंद है। उपभोक्ता रोज़ाना भंडार के कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
पहले जहां बुकिंग करने पर अगले दिन रिफिल घर पर पहुंचा दी जाती थी, वहीं अब सिलेंडर प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को भंडार और गोदाम के कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिला थोक उपभोक्ता भंडार से झाबुआ शहर के अलावा आसपास के कई क्षेत्र भी जुड़े हुए हैं।
10 दिन में केवल 2-3 लॉट मिले
जिला थोक उपभोक्ता भंडार के प्रबंधक लोकेंद्र सिंह राठौर ने किल्लत का कारण बताते हुए कहा, “इंदौर से गैस रिफिल का लॉट पहले प्रतिदिन आता था, लेकिन अब तक 10 दिन में केवल 2 से 3 बार ही वाहन आने से समस्या आ रही है।”
उन्होंने बताया कि एक लॉट 9 अक्टूबर को और दूसरा 11 अक्टूबर को प्राप्त हुआ। पहले गैस रिफिल की करीब 2,500 बुकिंग पेंडिंग थीं, जो अब घटकर करीब 2,000 के आसपास रह गई हैं। त्योहार सामने होने के कारण उपभोक्ताओं को समय पर गैस न मिल पाने की चिंता सता रही है।