स्कूल प्राचार्य ने सफाई दी थी कि बच्चों की आपस में झगड़ा हुआ होगा। किसी ने पिटाई नहीं की।
देवास के इटावा स्थित मदर लेप इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ पहली कक्षा के छात्र से मारपीट के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।
.
यह घटना शनिवार को हुई, जब प्रिंसिपल शशि ठाकुर ने पहली कक्षा के एक छात्र से 2 का पहाड़ा पूछा। बच्चा सही जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद प्रिंसिपल ने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा।
घर पहुंचने पर जब बच्चे की मां ने उसके कपड़े बदले, तो उसकी जांघों और चेहरे पर चोट के निशान मिले। रविवार को परिजन बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल बंद था। इसके बाद बच्चे का उपचार एमजी अस्पताल में कराया गया।
परिवार में गमी होने के कारण परिजन रविवार को थाने नहीं जा सके थे। सोमवार को बच्चे के पिता रूपसिंह सोलंकी सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रिंसिपल शशि ठाकुर के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम 2015) की धारा 75, 82 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें…
स्कूल में पहली के बच्चे को पाइप से जमकर पीटा देवास में पहली के एक छात्र को प्रिंसिपल ने पाइप से पीटा। परिजन का आरोप है कि पहाड़ा न सुनाने पर मैडम ने पिटाई की। रविवार सुबह जब मां जब बेटे को नहलाने गई तब उसे शरीर पर सूजन और चोट के निशान देखे। तब उसने परिजन को बताया कि प्रिंसिपल ने मारा था।