इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में देर रात आग: रॉ मटेरियल जलकर खाक, केमिकल से भरे ड्रमों में हुए धमाके – Indore News

इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में देर रात आग:  रॉ मटेरियल जलकर खाक, केमिकल से भरे ड्रमों में हुए धमाके – Indore News



इंदौर के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल इलाके में सोमवार देर रात कलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। इस बीच जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। सूचना मिलने पर लक्ष्मीबाई नगर और सांवेर रोड इलाके से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू

.

अब भी फैक्ट्री के कुछ हिस्सों से धुआं निकल रहा है। फायर ब्रिगेड के अनुसार, रात करीब 3 बजे एमपीडी नामक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। यह फैक्ट्री कलर बनाने का काम करती है, जिसमें अलग-अलग तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है। इन्हीं केमिकल्स के कारण अंदर रखे ड्रमों में बार-बार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

शुरुआत में केमिकल की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया था, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रात में नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन भी मंगाई गई और आसपास की दीवारों को तोड़कर अंदर पानी डाला गया।

मौके पर बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी।आग बुझाने के लिए पीथमपुर से फोम की पांच गाड़ियां भी बुलाई गईं। देर रात पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।कलर बनाने वाले केमिकल्स के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रखा गया कच्चा माल (रॉ मटेरियल) भी आग में जलकर खाक हो गया।



Source link