जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस के चालक अनिल धनगर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अरनिया निजामुद्दीन गांव के पास कार सवारों ने एंबुलेंस चालक को पीटा और तलवारों से एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए। इस घटना में एंबुलेंस को लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये का नुकसान
.
अनिल धनगर सीतामऊ से मरीज छोड़कर मंदसौर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम अरनिया निजामुद्दीन के पास मंदसौर से सीतामऊ जा रही एक कार से उनकी एंबुलेंस का साइड ग्लास टकरा गया। इसके बाद कार चालक ने अपनी गाड़ी एंबुलेंस के सामने रोक दी और रास्ता बंद कर दिया।
जिस कार में सवार थे उसपर लगा बीजेपी का झंडा कार में सवार तीन लोग उतरकर अनिल धनगर के साथ गाली-गलौज और लाठियों से मारपीट करने लगे। तभी एक व्यक्ति कार से तलवार लेकर आया और एंबुलेंस के शीशे और डैशबोर्ड पर वार कर तोड़फोड़ की। जिस कार में तीनों सवार थे उसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों में से एक खेत की तरफ भाग गया, जबकि दो को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष पाटीदार और अनिरुद्ध जाट के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी अभी फरार है।
एंबुलेंस चालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और तलवार से हमला करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों की कार और दो तलवारें भी जब्त कर ली हैं।



