क्यों जाना हिमालय? भोपाल के आसपास ही कर सकेंगे ट्रैकिंग, ये 5 जगहें फैमस, एक का तो इतिहास से गहरा नाता

क्यों जाना हिमालय? भोपाल के आसपास ही कर सकेंगे ट्रैकिंग, ये 5 जगहें फैमस, एक का तो इतिहास से गहरा नाता


Last Updated:

Trekking Near Bhopal: भोपाल के आसपास वीकेंड आते ही एक अलग सा नजारा देखने को मिलता है. यहां कई ऐसे क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक शनिवार और रविवार के दिन घूमने के लिए पहुंचते हैं. वहीं ट्रेकिंग के लिए भी बड़ी संख्या में लोग यहां की कुछ खास जगह पर पहुंचने लगे हैं.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल वर्ष के आसपास बारिश और ठंडी के मौसम में कई सारे घूमने के विकल्प मौजूद हैं. यहां एडवेंचर लवर की भी कोई कमी नहीं है, जो घूमने के लिए नई-नई जगह की खोज करते रहते हैं. इन्हीं में से कुछ ट्रैकिंग पॉइंट्स के बारे में हम आपको बताएंगे.

2

भोपाल के चुनाभट्टी चौराहे से करीब 18 किलोमीटर दूर कोलार डैम रोड पर स्थित कठौतिया जंगल कैंप ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन विकल्प में से एक है. यहां रिसोर्ट में ठहरने के अलावा घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद है.

3

राजधानी भोपाल से करीब 65 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के किनारे स्थित बुधनी घाट ट्रैक एक चैलेंज ट्रैकिंग प्वाइंट है. मिड घाट से शुरू होने वाला ट्रैक करीब 12 किलोमीटर गाने जंगलों से होते हुए पूरा होता है. एडवेंचर लवर के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.

4

कोलार डैम के पास वीरपुर में स्थित रातापानी जंगल रिसोर्ट व ट्रैकिंग प्वाइंट भी घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. यहां ट्रैकिंग के अलावा ठहरने और घूमने के लिए भी सफारी मौजूद है, जिसमें सवार होकर आप बाघ और शीतल सहित अन्य जानवरों के दीदार कर सकते हैं.

5

भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित नरसिंहगढ़ की गुफाएं ट्रेकिंग के लिए एक अच्छा विकल्प मानी जाती है. यह जगह इतिहास की दृष्टि से भी काफी अहम मानी जाती है, जिसका राजा महाराजाओं के समय से नाता रहा है. गुफाओं के अलावा यहां नरसिंहगढ़ का किला और बावड़ी भी मौजूद है.

6

राजधानी भोपाल से सलकनपुर वाले रास्ते पर मिलने वाले गिन्नौरगढ़ के किले की ट्रैकिंग भी एक अद्भुत अहसास देती है. भोपाल जिला मुख्यालय से यहां की दूरी करीब 56 किलोमीटर है, जिसमें घने जंगलों के बीच से होते हुए ट्रैकिंग का अनुभव किया जा सकता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

क्यों जाना हिमालय? भोपाल के आसपास ही कर सकेंगे ट्रैकिंग, ये 5 जगहें फैमस



Source link