चोर समझकर युवक से बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड: मऊगंज पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया, आरोपी फरार – Mauganj News

चोर समझकर युवक से बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड:  मऊगंज पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया, आरोपी फरार – Mauganj News



मऊगंज के वार्ड नंबर 2 में 19 वर्षीय युवक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल युवक ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके गुदा द्वार में लोहे की रॉड डाल दी, जिससे वह बेहोश हो गया।

.

यह घटना 12 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवक देर रात दाह संस्कार से लौट रहा था। लौटते समय वह गलती से आरोपी राजू साकेत के घर के पास लगी बाड़ी में गिर गया। चोर समझकर राजू साकेत और उसके भाई ननका साकेत ने उसे बेरहमी से पीटा। घायल युवक ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने डंडे और रॉड से वार किए और उसके प्राइवेट पार्ट (एनस) में लोहे की रॉड डालकर अमानवीय कृत्य किया।

गंभीर हालत में रीवा रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां से बाद में उसे छुट्टी दे दी गई।

घायल के पिता ने मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के हाथ, कंधे, आंख, मुंह और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

मामले में मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घायल ने अपने प्रारंभिक बयान में प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने की बात नहीं कही थी। अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है।



Source link