दिलीप बिल्डकॉन का चेनाभट्टी स्थित ऑफिस।
भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के दो दफ्तरों में सोमवार से शुरू हुई आयकर विभाग की पंजाब की टीम की छापेमारी कार्रवाई अभी चल रही है।
.
अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम भोपाल में दो जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है और इस टीम ने भारी मात्रा में ऐसे दस्तावेज जब्त किए हैं जो इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के मैनिपुलेशन और शेयर में गड़बड़ी से जुड़े हैं। इस टीम के प्रिंसिपल डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन समेत दो दर्जन अधिकारी यहां पूछताछ और पड़ताल कर रहे हैं।
दिलीप बिल्डकॉन का ऑफिस।
आयकर अफसरों के अनुसार पंजाब में टैक्स चोरी के मामले में की गई एक कार्यवाही के मामले में दिलीप सूर्यवंशी के लिंक मिले हैं और इसके आधार पर यह छापेमारी की गई है जिसमें भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
इसके लिए दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर सोमवार से सर्चिंग की जा रही है। पंजाब के चंडीगढ़ रीजन के आयकर विभाग की डीजी इन्वेस्टिगेशन बत्सला झा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल में दो ठिकानों में छापे की पुष्टि की और कहा कि इस मामले में अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है। मंगलवार शाम तक कार्रवाई पूरी होने की संभावना है।
यहां जांच के लिए आई अमृतसर की आईटी टीम ने एमपी एसएएफ की मदद ली है, लेकिन लोकल पुलिस या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को नहीं बुलाया है। अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अफसरों को साथ नहीं लिया है।
आयकर विभाग की टीम ने इंदौर से लगे धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप से जुड़ी हुई है और मुख्य रूप से रोड फर्नीचर बनाने का काम करती है।
ये खबरें भी पढ़ें…
दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड

आयकर विभाग ने सोमवार सुबह दिलीप बिल्डकॉन (DBL) और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर रेड मारी है। अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम भोपाल में दो जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है।पूरी खबर पढ़ें
पीथमपुर में आर्निल टेक्नोक्राफ्ट पर इनकम टैक्स का छापा

पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में सोमवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। औद्योगिक क्षेत्र स्थित आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लॉट संख्या 16, 18 और 19 (सेक्टर 2) पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप से जुड़ी हुई है और मुख्य रूप से रोड फर्नीचर बनाने का काम करती है।पूरी खबर पढ़ें