नर्मदापुरम में अमरकंटक एक्सप्रेस से 48लाख के गांजे की तस्करी: उड़ीसा से रायपुर होते हुए पिपरिया तक पोटलियों में छुपाकर गांजा की खेप लाई 7महिलाएं – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में अमरकंटक एक्सप्रेस से 48लाख के गांजे की तस्करी:  उड़ीसा से रायपुर होते हुए पिपरिया तक पोटलियों में छुपाकर गांजा की खेप लाई 7महिलाएं – narmadapuram (hoshangabad) News


महिलाओं से टीम ने गांजा जब्त किया।

नर्मदापुरम के पिपरिया रेलवे स्टेशन से 97 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 48 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में 7 महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं, जो विदिशा और सीहोर जिले की रहने वाली हैं।

.

तस्कर महिलाएं उड़ीसा से रायपुर होकर अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन से पिपरिया आईं। गांजे की पोटलियों को ले जाकर उन्हें सड़क मार्ग से सीहोर और विदिशा ले जाने की योजना थी। मंगलवार को जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म 2 पर रुकी, महिलाओं को रोककर आरपीएफ पिपरिया और एनसीबी भोपाल की संयुक्त टीम ने पूछताछ की और गांजे की जांच की।

गांजे के साथ महिलाएं गिरफ्तार।

गिरफ्तार महिलाएं और जब्त गांजे की विवरण गिरफ्तार महिलाओं में संध्या कुचबंदिया, सोनम आदिवासी, पूनम कुचबंदिया, कौशिक सोदा, सनो बाई, रानी कुचबंदिया और गायत्रीबाई। इनके पास कुल 96.900 किलो गांजा पाया गया। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर नर्मदापुरम न्यायालय में पेश किया गया।

इस मामले की जांच एनसीबी भोपाल द्वारा की जा रही है। संयुक्त टीम में एनसीबी के इंस्पेक्टर विवेकानंद, एसआई कुलदीप, मुकेश मवाई, संजना और आरपीएफ पिपरिया के प्रधान आरक्षक संजय समाधियां, वृन्दावन यादव, आरक्षक श्यामलाल शामिल थे।



Source link