Last Updated:
Kamar dard ka ilaj: छतरपुर के पुष्पेन्द्र पाल पिछले छह सालों से कमर दर्द यानी ‘कुसका’ के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वे मरीजों की पीठ पर छह बार लात मारते हैं, आखिरी लात तेज़ होती है.
Kuska Kamar Dard Treatment. छतरपुर जिले के पुष्पेन्द्र पाल जिनके भीतर एक ऐसी खूबी है, जिससे वह कमर दर्द (कुसका) वाले मरीज ठीक करते हैं. उनका कहना है कि मेरे यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. मैं अपनी लात से लोगों का कुसका ठीक कर देता हूं. पुष्पेन्द्र पाल बताते हैं कि पिछले 6 सालों से कुसका मरीजों को ठीक कर रहा हूं. मेरे यहां से सैकड़ों मरीज़ ठीक होकर जाते हैं. मेरे यहां दूर-दूर से ठीक कराने के लिए मरीज आते हैं.
पुष्पेन्द्र बताते हैं कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है. इसे कमर दर्द भी कहते हैं. क्षेत्रीय भाषा में इसे कुसका चढ़ना बोलते हैं. पीठ की हड्डी ऊपर-नीचे खिसक जाती है. जिसकी वजह से लोग सीधे चल फिर नहीं सकते हैं. अगर मरीज उठने-बैठने की कोशिश करता है तो उसे तेज दर्द होता है.
ऐसे करते हैं ठीक
पुष्पेन्द्र बताते हैं कि मेरे घर में ही कुसका मरीज आते हैं. क्योंकि मेरे घर में ही इसका इलाज होता है. हमारे घर के मुख्य द्वार पर मरीज खड़ा हो जाता है और उसे दरवाजे के बाहर की तरफ मुंह करके खड़ा होना पड़ता है. इसके बाद मैं मरीज के उस जगह 6 बार लात स्पर्श कराता हूं जहां कुसका चढ़ा है. आखिरी लात थोड़ा तेज मारनी होती है. बस इतना ही इलाज़ होता है. गांव की भाषा में इसे झाड़ना भी कहते हैं.
इलाज के बाद सामने न दिखे मरीज़
पुष्पेन्द्र बताते हैं कि मेरे पास जो मरीज आता है उसे शाम तक मेरे सामने नहीं आना चाहिए. अगर सामने आ गया तो उसका कुसका ठीक नहीं होता है. इसके उलट मुझे ही बुखार आ जाती है. हां, अगले दिन कहीं भी दिख जाता है तो कोई दिक्कत नहीं है.
फ्री में करते हैं इलाज़
पुष्पेन्द्र बताते हैं कि मेरे यहां गांव के लोग तो आते ही हैं. इसके अलावा दूर-दूराज के गांव से भी लोग आते हैं. लोगों को आराम मिलता है तो अपनी श्रद्धा से नारियल दे जाते हैं. ये नारियल हम कन्याओं को दे देते हैं. मरीजों के परिजनों से हम कुछ नहीं लेते हैं. 6 साल से ऐसे ही फ्री में इलाज़ कर रहे हैं.
इसलिए होते हैं मरीज़ ठीक
पुष्पेन्द्र बताते हैं कि हर किसी के लात मारने से कुसका ठीक नहीं होता है. ये कुसका उन्हीं की लात से ठीक होता है, जो उल्टा पैदा होता है. मैं उल्टा पैदा हुआ था. मेरी मां ने ही बताया था कि उल्टा पैदे वाले व्यक्तियों को भगवान कुदरती शक्ति देता है, तभी से मुझे अपनी इस खूबी का पता चला.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें