रायसेन में बाघ और सियार के हमले से तीन घायल: जंगल में महिला पर बाघ का हमला, बुजुर्ग-बच्चे को सियार ने काटा, सिर हाथ में चोट – Raisen News

रायसेन में बाघ और सियार के हमले से तीन घायल:  जंगल में महिला पर बाघ का हमला, बुजुर्ग-बच्चे को सियार ने काटा, सिर हाथ में चोट – Raisen News


रायसेन जिले में बाघ और सियार के अलग-अलग हमलों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में 8 वर्षीय बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ये दोनों घटनाएं सोमवार शाम को हुईं।

.

पहली घटना बाड़ी-बरेली रोड स्थित सेमरी सिलारी गांव के पास हुई। यहां 40 वर्षीय आशो बाई अपने घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान एक बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में आशो बाई के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं।

उनके पति गौरी शंकर ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल आशो बाई को जिला अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग द्वारा उनके इलाज का खर्च वहन किया जा रहा है।

दूसरी घटना में सियार ने किया हमला दूसरी घटना टिकोदा के पास स्थित बड़ा खेड़ा गांव में हुई। यहां 60 वर्षीय शांति बाई और 8 वर्षीय अजय बाजार से वापस लौट रहे थे, तभी एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। सियार के हमले से शांति बाई के दोनों हाथों और सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि बच्चे अजय के सिर में भी चोट लगी।

हमले के बाद उन्होंने पत्थर मारकर सियार को भगाया और शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने उन्हें भी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।



Source link