सीधी अस्पताल के लेबर वार्ड में भरा गंदा-बदबूदार पानी: गर्भवती महिलाओं में संक्रमण का खतरा, लोगों ने सांसद पर कसा तंज – Sidhi News

सीधी अस्पताल के लेबर वार्ड में भरा गंदा-बदबूदार पानी:  गर्भवती महिलाओं में संक्रमण का खतरा, लोगों ने सांसद पर कसा तंज – Sidhi News


सीधी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों में है। मंगलवार शाम अस्पताल के लेबर वार्ड का पूरा गलियारा गंदे पानी और बदबूदार गंदगी से भर गया। जिलेभर की गर्भवती महिलाओं को इस अस्वच्छ और नरक जैसे माहौल में इलाज कराना पड़ रहा है, जिससे संक्र

.

स्थानीय नागरिक प्रदीप सिंह दीपू ने इस भयावह तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों, खासकर सांसद पर निशाना साधा। दीपू ने लिखा कि “जिला अस्पताल की हालत किसी नर्क से कम नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद, जिनका घर और निजी नर्सिंग होम अस्पताल के पास है, उन्हें यह गंदगी दिखाई नहीं देती।

दीपू ने कहा कि जब कुछ दिन पहले पूजा पार्क में कोई गंदगी नहीं थी, तब सांसद और विधायक झाड़ू लेकर फोटो खिंचवा रहे थे, लेकिन अस्पताल की वास्तविक सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं है।

प्रदीप सिंह दीपू ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि सीधी के सांसद, जो स्वयं एक डॉक्टर हैं, जिले के सरकारी स्वास्थ्य तंत्र को जानबूझकर कमजोर करने में लगे हुए हैं, ताकि मरीज निजी नर्सिंग होम की ओर रुख करें। उन्होंने कहा कि “सांसद जी का एक सूत्रीय कार्यक्रम है। अच्छे डॉक्टर को जिले से हटाओ और जिला अस्पताल को खत्म करो।”

देखिए तस्वीरें

15 दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने भी इस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है, बल्कि 15 दिन पहले भी लेबर रूम के बाहर इसी तरह पानी भर गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।

सिविल सर्जन ने कहा- रिसाव के कारण हुई समस्या

मामले में सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है और पानी की निकासी का कार्य तुरंत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टोटी खराब होने के कारण पानी का रिसाव हुआ था, जिसकी जांच जारी है और जल्द ही व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।



Source link