149 साल में जो नहीं हुआ, वो भारतीय टीम ने कर दिखाया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

149 साल में जो नहीं हुआ, वो भारतीय टीम ने कर दिखाया, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, लगातार 10वीं सीरीज जीतकर इतिहास रचा. WTC में भारत तीसरे स्थान पर है

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता दिल्ली टेस्ट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एकतरफा जीत हासिल की. दो मैचों की सीरीज में दोनों ही मुकाबले भारत के नाम रहे. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखा और 2-0 की शानदार जीत हासिल की. दिल्ली में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन उन्हें जीत के लिए 58 रन चाहिए थे, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. सात विकेट से मैच जीतकर एक नया कारनामा अंजाम दिया. साल 1876 में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. तब से अब तक किसी टीम ने बिना एक भी टेस्ट हारे किसी टीम के खिलाफ 10 लगातार टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी.

यह जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में भारत की चौथी जीत थी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ खेला था. वेस्टइंडीज पर जीत से भारत को अंकों के लिहाज से फायदा हुआ है लेकिन वो अब भी WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर ही है.



Source link