Last Updated:
Vaibhav Sooryavanshi Vice Captain Ranji: अपनी काबिलियत की वजह से युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के उपलब्धि में लगातार चार चांद लगते जा रहे हैं. दो साल पहले जिस टीम से उन्होंने डेब्यू किया था आज वे उसी टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं.
लगभग दो साल पहले, जब मात्र 12 साल 284 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने मोईनुल हक स्टेडियम में रणजी डेब्यू किया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह नन्हा खिलाड़ी इतनी जल्दी बड़ा मुकाम हासिल कर लेगा. आज वही बिहार का वैभव पूरे देश का गौरव बन गया है. कम उम्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर आगे बढ़ते हुए वैभव अब रणजी टीम के उपकप्तान बन गए हैं.

बुधवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के शुरुआती दो मैचों के लिए बिहार टीम का उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया है. इसके साथ ही वैभव ने एक और इतिहास रच दिया है. वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में उपकप्तान बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर 19 साल की उम्र में 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाए गए थे. विराट कोहली को 22 साल की उम्र में 2010 में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज में उपकप्तानी मिली थी.

वैभव सूर्यवंशी को यह उपलब्धि उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर मिली है. पिछले दिनों उन्होंने अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शीर्ष क्रम में तेज शुरुआत दी. उन्होंने ब्रिस्बेन में पहले चार दिवसीय मैच में 78 गेंदों में शतक जड़ा और तीन पारियों में 133 रन बनाए.

इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भी सूर्यवंशी ने वॉर्सेस्टर में 143 रन की पारी खेली, जो युवाओं के वनडे में सबसे तेज शतक था. पिछले दो सालों में वैभव ने ऐसे कई मैच खेले जिससे चयनकर्ताओं ने उन्हें इस लायक समझा.

आईपीएल तो याद ही होगा, वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे कम उम्र (13) के खिलाड़ी बने. आईपीएल में उनके परफॉर्मेस की गवाह पूरी दुनिया है. उन्होने अपनी बैटिंग से अपने नाम का झंडा बुलंद किया और पूरी दुनिया के नजरों में हीरो बन गए.

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक लगाकर पुरुष क्रिकेट में टी-20 में सबसे कम उम्र (14) में शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक भी था. उन्होंने सात मैच में ओपनिंग की और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए.

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में 12 वर्ष और 284 दिन की उम्र में रणजी में डेब्यू किया था हालांकि अब तक वो पांच मैचों की 10 पारियों में 100 रन ही बना सके हैं. इस बार तो सबकी नजरें उन पर टिकी रहेंगी.

हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रणजी के इस सीजन में वे सभी मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसका कारण यह है कि वैभव अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल रहेंगे.