कफ सिरप कांड! अब डॉक्टर अलर्ट, दुकानदार भी सतर्क, जबलपुर में मेडिकल शॉप के बाहर लगाए गए ऐसे पोस्टर

कफ सिरप कांड! अब डॉक्टर अलर्ट, दुकानदार भी सतर्क, जबलपुर में मेडिकल शॉप के बाहर लगाए गए ऐसे पोस्टर


Last Updated:

MP Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप से 29 बच्चों की मौत के बाद जबलपुर में डॉक्टर और दुकानदार सतर्क हैं, शहर में दवा दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जानें…

Jabalpur News: जहरीले कफ सिरप के मामले में मध्य प्रदेश और राजस्थान में लगभग 29 बच्चों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब डॉक्टर अलर्ट हो गए हैं. वहीं, दुवा दुकानदार भी सतर्क हैं. जबलपुर के मेडिकल स्टोर में अब पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जहां बिना डॉक्टर की सलाह दवाई न लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इतना ही नहीं, बाजार में प्रतिबंधित सिरप को बिल्कुल न बेचने की हिदायत भी दी जा रही है.

दूसरी तरफ डॉक्टर का कहना है कि सरकार को अच्छे तरीके से मेडिसिन की जांच करनी चाहिए. जिससे मार्केट में दवा आने के बाद न डॉक्टर को परेशानी हो और न ही पेशेंट को. लिहाजा अब 4 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा. इतना ही नहीं, डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही दवाइयां का विक्रय किया जाएगा. वहीं, अब डॉक्टर हो या फिर केमिस्ट एसोसिएशन यही कह रहे हैं कि हम विक्रेता हैं न कि निर्माता.

छिंदवाड़ा मामले के बाद बढ़ी जिम्मेदारी
डॉ. राखी बाजपेई ने लोकल 18 से बताया कि केमिस्ट के पास जो बैच नंबर से दवा आती है, केमिस्ट उसी दवा को बेचते हैं. इसमें केमिस्ट का कोई रोल नहीं होता, जबकि डॉक्टर भी सोच समझ कर दवाइयां लिखते हैं. लेकिन, जो दवाइयां मार्केट में आ रही हैं, उसकी जांच करना सरकार का काम होता है. फिर भी छिंदवाड़ा मामले के बाद अब डॉक्टर्स की जिम्मेदारी बढ़ गई है, जहां अब डॉक्टर को ओर भी ज्यादा सतर्क रहना होगा.

2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं 
डॉक्टर ने बताया कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं देना चाहिए, जबकि अफसोस विभाग ने क्लोड्रिफ और नेक्स्ट्रो डीएस सिरप पर प्रतिबंध भी लगा दिया है, जिसकी बिक्री पर भी रोक लगाई गई है. 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देना हानिकारक है, जिसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. यदि सिरप को बड़े बच्चों में दिया जा रहा है, तब डोज का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कितनी मात्रा में और किस समय में पेशेंट को सिरप का डोज दिया जा रहा है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

डॉक्टर अलर्ट, दुकानदार सतर्क, जबलपुर में मेडिकल शॉप के बाहर लगाए गए ऐसे पोस्टर



Source link