हवाई यात्रा के दौरान आप स्क्रीन टाइम कम करना चाहते हैं और इसके लिए किताबों का सहारा लेना चाहते हैं तो राजा भोज एयरपोर्ट पर आपके लिए यह सुविधा शुरू की गई है। पहल का नाम है फ्लाईब्रेरी, जो दो शब्दों, फ्लाई (उड़ान) और लाइब्रेरी (पुस्तकालय) को जोड़कर बना
.
इसका उद्देश्य यात्रियों को उड़ान के समय किताबों के जरिये पढ़ने की अच्छी आदत को बढ़ावा देना है और उन्हें मोबाइल स्क्रीन से कुछ समय के लिए दूर करना है। भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू की गई इस फ्लाईब्रेरी में शुरुआत में लगभग 50 किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें साहित्य, किस्से-कहानियां, उपन्यास और ज्ञानवर्धक पुस्तकें शामिल हैं। यात्रियों के लिए यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है। कोई भी यात्री किताब लेकर पढ़ सकता है
ब्रिटिश एयरवेज से आया विचार : यह पहल ब्रिटिश एयरवेज ने वर्ष 2017 में शुरू की थी। उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए उड़ानों में किताबें उपलब्ध कराईं। देश में पुणे, वाराणसी, भुवनेश्वर और लखनऊ एयरपोर्ट में भी ऐसी सुविधा है।
रख सकते हैं पुरानी किताबें
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, यह पहल न केवल यात्रियों के लिए उपयोगी है, बल्कि इसे पुस्तक अदला-बदली की व्यवस्था के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। यानी यात्री चाहें तो अपनी पुरानी किताबें इस लाइब्रेरी में रख सकते हैं और बदले में कोई नई किताब पढ़ने के लिए ले सकते हैं। इससे फ्लाईब्ररी में किताबों का संग्रह भी बढ़ेगा।